जयपुर: सीतापुरा स्थित पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कैंपस में गुरुवार को ‘इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप’ थीम पर जी20 सेलिब्रेशन आयोजित किया गया। इसमें 200 से अधिक इनोवेटर्स और एंटरप्रेन्योर्स शामिल हुए और स्टूडेंट्स, एंटरप्रेन्योर व इंडस्ट्री एक्सपर्ट एक मंच पर जुटे। आयोजन में पैनल डिस्कशन, प्रोजेक्ट एग्जीबिशन, पोस्टर व स्पीच कॉम्पिटिशन का संयोजन देखने को मिला। ‘हॉलिस्टिक एजुकेशन, इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन इन टेक्निकल एजुकेशन’ विषय पर हुए पैनल डिस्कशन में इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स व एजुकेशनिस्ट्स द्वारा तकनीकी शिक्षा में नवाचार पर चर्चा की गई।
पैनलिस्ट्स में जीसीईसी ग्लोबल फाउंडेशन के संस्थापक परेश गुप्ता, इमेजिन एक्सपी के को-फाउंडर प्रो. अभयजीत सिंह, सिंकग्रिड के को-फाउंडर अरुण कुमार और एसजीवी यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट प्रोग्राम्स के डीन डॉ. त्रिलोक कुमार जैन शामिल थे। पीआईईटी के डायरेक्टर डॉ. दिनेश गोयल ने इसका संचालन किया। इसमें सभी वक्ताओं ने स्टूडेंट्स को इनोवेटिव बनने व समय के साथ स्वयं को अपडेट रखने की सलाह दी और एंटरप्रेन्योरशिप के बहुत सारे आयामों पर गहन चर्चा हुई
‘इनोवेशन एंड सोसायटी’ थीम पर प्रोजेक्ट एग्जीबिशन लगाई गई, जिसमें इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के बनाए इनोवेटिव प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए। इनमें गैस लीकेज डिटेक्शन सिस्टम, पोर्टेबल वॉशिंग मशीन, इंटेलीजेंट वॉकिंग शूज, स्मार्ट स्टिक फॉर ब्लाइंड पर्सन, स्मार्ट ट्रैफिक लाइट सिस्टम, वॉइस कंट्रोल व्हीलचेयर, ऑब्सटेकल अवॉइडिंग कार और स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर कुछ खास प्रोजेक्ट रहे।
वन वर्ल्ड, वन फैमिली एंड वन फ्यूचर; इनोवेशन एंड सोसायटी तथा मिलेट्स एंड इट्स इम्पोर्टेंस विषयों पर पोस्टर कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया, जिसमें स्टूडेंट्स ने रंग—बिरंगे पोस्टर्स के जरिए विभिन्न संदेश दिए। साथ ही वन वर्ल्ड, वन फैमिली एंड वन फ्यूचर थीम पर ही स्पीच कॉम्पिटिशन भी हुआ। डॉ. दिनेश गोयल ने बताया कि स्टूडेंट्स में यूनाइटेड नेशंस के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से ‘इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप’ थीम पर जी20 सेलिब्रेशन आयोजित किया गया।