---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Earthquake Meme: भूकंप आने के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, जानिए किसने क्या कहा

Earthquake Meme: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था। हालांकि, यह एक घबराहट पैदा करने वाली स्थिति थी, लेकिन इसके बीच भी लोगों ने तरह-तरह की मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर लोगों को खूब हंसाया। जैसे ही भूकंप ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत […]

Author Edited By : Nitin Arora Updated: Mar 22, 2023 12:32
Social Media Memes

Earthquake Meme: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था। हालांकि, यह एक घबराहट पैदा करने वाली स्थिति थी, लेकिन इसके बीच भी लोगों ने तरह-तरह की मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर लोगों को खूब हंसाया। जैसे ही भूकंप ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत के कुछ हिस्सों को हिलाया, वैसे ही माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर मीम्स से भर गया।

आप भी देखें कुछ मजेदार ट्वीट्स

दिल्ली में भूकंप आया है, इस बात की पुष्टी करने लोग सबसे पहले Twitter की तरफ निकले।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/tanneeshozz/status/1638223232661856256

भूकंप की जानकारी लेकर लोग Twitter पर पहुंचे।

---विज्ञापन---

गरीबों का भूकंप-सूचक यंत्र

हर दूसरे हफ्ते भूकंप आ जाता है…हमको मारो

लाहौर में तगड़ा भूकंप

क्या आपने भूकंप महसूस किया?

https://twitter.com/Diptiman_yadav9/status/1638224541452500992

भूकंप में दिल्ली के लोग

शुक्र है बच गई

नोएडा के लोग घरों से बाहर

भूकंप आया है तो ऐसा फील किया

दिल्ली के लोग देखने आए कि क्या सच में भूकंप आया है।

मेरे घर की लाइट डांस कर रही हैं।

भगवान ने दिल्ली-NCR के लोगों से कहा

एक तरफ लोग समझा रहे थे कि भूंकप कितना खतरनाक था और दूसरी तरफ मैं सो रहा था।

एक तरफ प्रदूषण और दूसरी तरफ भूकंप

https://twitter.com/bassamahmad0/status/1638230089715396608

First published on: Mar 22, 2023 12:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.