---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Delhi Metro में फिर लड़की ने किया अश्लील डांस, जाते-जाते दे गई ‘Kiss’; लोग बोले – मर चुकी है शर्म

Delhi Metro Viral Video : दिल्ली में डांस करती लड़की का एक वीडियो वायरल हो रहा है, ये वही लड़की है, जो मुंबई के तमाम रेलवे स्टेशन पर डांस के बाद माफी मांगती दिखाई दी थी।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 22, 2024 09:10

Delhi Metro Viral Video : अश्लील डांस का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों की कोई कमी नहीं है। ये पॉपुलर होने के नए तरीकों में से एक है। हालांकि जब लोग सार्वजानिक जगहों, ट्रेन, मेट्रो, पार्क में अश्लील डांस करते हैं तो लोग कड़ी आपत्ति जताते हैं और कार्रवाई की मांग करते हैं। दिल्ली मेट्रो में तो ऐसे डांस की भरमार है और इस पर कोई रोक भी नहीं लग पा रही है। मुंबई में पुलिस के सामने माफी मांग चुकी एक लड़की ने दिल्ली मेट्रो में फिर से अश्लील डांस किया है।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मेट्रो में लड़की भोजपुरी गाने पर डांस कर रही है। लड़की का डांस देखकर वहां मौजूद अन्य यात्री हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि वीडियो लेडीज कोच का है। मेट्रो में भीड़ नहीं थी तो इस लड़की ने मेट्रो में भोजपुरी गाने पर ठुमके लगा दिए और वीडियो के अंत में फ्लाइंग Kiss भी देती दिखाई दी।

---विज्ञापन---

वायरल वीडियो पर आ रहे ऐसे कमेंट्स

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मेट्रो अश्लीलता का अड्डा बनता जा रहा है। एक ने लिखा कि DMRC कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है, अब तो परिवार के साथ दिल्ली मेट्रो में जाने से डर लगता है। एक ने लिखा कि मेट्रो के यात्रियों को ही आगे आकर अब इन लोगों को सबक सिखाना चाहिए।


एक ने लिखा कि अश्लीलता परोस कर फेमस होने की चाह बड़ी घातक साबित हो सकती है, आखिर इन युवाओं को ये बात कब समझ आएगी। एक ने लिखा कि इन लड़कियों को पकड़कर कर कम से कम एक दिन के लिए जेल में रखा जाए, हो सकता है कि इसका असर पड़े। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि लड़की की गलती नहीं है, जब लोग मौन रहेंगे तो लोग कुछ भी करेंगे। कार्रवाई ना होता देखकर सबको आगे आकर सबक सिखाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : इसे कहते हैं Karma ! बुजुर्ग का फोन छीनकर भागा, तुंरत हो गई मौत; खौफनाक वीडियो हो रहा वायरल

बता दें कि दिल्ली मेट्रो में डांस कर रही इस लड़की का नाम मनीषा डांसर है। हाल ही में इस लड़की पर मुंबई RPF ने कार्रवाई की थी और इससे माफी मंगवाई थी। इसने ट्रेन और स्टेशन पर इसी तरह डांस की रील बनाई थी। हालांकि शायद ही अपनी हरकत पर माफी मांगने के बाद भी इस लड़की पर कोई असर नहीं हुआ है।

First published on: Jul 22, 2024 09:10 AM

संबंधित खबरें