---विज्ञापन---

सुंदर बच्चे के लिए महिलाएं खाएं कुत्ते की खोपड़ी, इस देश की मान्यताओं को सुनकर चकरा जाएगा दिमाग

Chinese beliefs on pregnant women :  प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए अलग-अलग देशों में तरह-तरह की मान्यताएं हैं। गर्भावस्था के दौरान एक देश की महिलाओं को कुत्ते की खोपड़ी खाने की सलाह दी जाती है, जानें ऐसा क्यों?

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Sep 4, 2024 14:12
Share :

Chinese beliefs on pregnant women :  प्रेग्नेंट महिलाओं का ध्यान रखने के लिए हर कोई तरह-तरह की सलाह देता रहता है। इसमें से कुछ अंधविश्वास होते हैं तो कुछ मान्यताओं पर आधारित सलाह होती है। इसके साथ ही डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों का भी पालन किया जाता है लेकिन मन मुताबिक इच्छा की पूर्ति के लिए तरह-तरह की तरकीबें अपनाई जाती हैं। चीन में खूबसूरत बच्चे पाने के लिए प्रेग्नेंट महिलाओं को कैसी-कैसी सलाह दी जाती है, आइये जानते हैं।

चीन में प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए कई अजीब परंपराएं हैं, जिसका असल में दूर दूर तक कोई लेना देना ही नहीं है। भारत में सुंदर बच्चे के लिए महिलाओं को बादाम और संतरे खाने की सलाह दी जाती है। इसके पीछे का तर्क ये है कि इसमें विटामिन ई और सी की प्रचुरता होती है जो हमारी त्वचा को निखारते हैं। लेकिन कुत्ते की खोपड़ी खाने से बच्चा खूबसूरत कैसे हो सकता है?

---विज्ञापन---

क्यों खाती हैं कुत्ते की खोपड़ी?

चीन में एक अंधविश्वास खूब प्रचलित है, यहां प्रेग्नेंट महिलाओं को सफेद रंग के कुत्ते की खोपड़ी खाने की सलाह दी जाती है। कहा जाता है इससे सुंदर बच्चा पैदा होगा और उसका अच्छे से विकास हो पाएगा। इतना ही नहीं, कुत्ते की खोपड़ी को उबालकर खाने के लिए कहा जाता है, इससे बच्चे पर अच्छा असर पड़ता है। वहीं भेड़ के मांस को खाने की मनाई होती है। दावा किया जाता है कि इससे बच्चे में मिर्गी की समस्या हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Video: उत्तर प्रदेश सरकार,’मजिस्ट्रेट’ लिखी कार में दिखाए स्टंट, वीडियो वायरल

---विज्ञापन---

छोटे कटोरे में खाएं, बच्चे पर पड़ेगा असर!

इतना ही नहीं, ऐसी ही कई अजीब मान्यताएं हैं। एक मान्यता ये भी है कि गर्भवती महिलाओं को शाम को खाना खाते समय छोटे कटोरे में चावल लेकर खाना चाहिए, इससे बच्चे का सिर छोटा और सुंदर होगा। आज भी कई लोग इन मान्यताओं पर भरोसा करते हैं और इसका पालन करते हैं ।

यह भी पढ़ें : खाकी से पहले कौन से रंग के कपड़े पहनते थे पुलिसवाले? जानें ऐसे सवालों के जवाब

इन्हीं में से एक मान्यता ये भी है कि जब दाई महिला के प्रसव में मदद के लिए कमरे में दाखिल होती थीं तो उन्हें इससे पहले घर की रसोई में जाना होता है। जहां उन्हें चाकू को छूना होता था। इसके पीछे की मान्यता ये थी कि ऐसा करने से महिला की सारी बुराइयां और नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Sep 04, 2024 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें