---विज्ञापन---

गिरगिट को CPR देकर शख्स ने किया जिंदा! मुंह से सांस भी दी, सोशल मीडिया पर Video Viral

Chameleon Life Saved By Giving CPR: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को अब तक 81 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 12, 2023 11:58
Share :
CPR to Chameleon, CPR Video, lizard medical care, viral news, viral video news

Chameleon Life Saved By Giving CPR: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक गिरगिट को CPR देता दिख रहा है। शख्स मुंह से गिरगिट को सांस भी देता दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि सीपीआर देने से पहले गिरगिट मृत पड़ा था। मुंह से सांस और CPR देने के बाद गिरगिर में जान आ गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स को गिरगिट झाड़ियों में मृत अवस्था में पाया गया था। गिरगिट को देखने के बाद शख्स उसे हाथ में लेता है और बोतल से उस पर पानी डालता है। फिर गिरगिट के शरीर की हल्की मालिश शुरू करता है और मुंह से गिरगिट के मुंह में सांस भी देता है। काफी प्रयासों के बाद गिरगिट के शरीर में जान आ जाती है। सोशल मीडिया वायरल इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इसे चमत्कार बता रहे हैं।

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Figen @TheFigen_ हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में कभी न हार मानने वाले रवैये और दृढ़ संकल्प का स्पष्ट संदेश है। गिरगिट को CRP दिए जाने वाले वीडियो को देखने के बाद @alifewithoutus नाम के पेज से कहा गया कि इस तरह की घटना को ‘एनहाइड्रोबायोसिस’ के रूप में जाना जाता है।

कहा गया कि कभी-कभी पानी न मिलने के बाद गिरगिट की हालत बेहद खराब हो जाती है और वो लगभग बेजान हो जाता है। इस दौरान पानी पिलाए जाने के बाद गिरगिट में दोबारा जान लाई जा सकती है। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को अब तक 81 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वाकई… एक इंसान ने एक जीव को नया जीवन दे दिया। एक अन्य ने लिखा कि गिरगिट को सीपीआर देने वाले शख्स ने अच्छा उदाहरण पेश किया है।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Oct 12, 2023 11:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें