---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

300 की स्पीड से दौड़ाई BMW बाइक, चेहरे की स्किन लहराने लगी कपड़ों की तरह, देखिए Video

BMW1000rr bike ride 300 kmh speed: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स बीएमडब्ल्यू बाइक को 300 की स्पीड से दौड़ता है, जिससे उसके चेहरे की स्किन कपड़ों की तरह लहराने लगती है।

Author Edited By : khursheed Updated: Dec 14, 2023 18:38
BMW बाइक 300 की स्पीड से दौड़ाई, चेहरे की स्किन लहराने लगी कपड़ों की तरह, देखिए Video

BMW1000rr bike ride 300 kmh speed: आपने इंटरनेट पर बाइक राइडिंग के कई वीडियो देखें होंगे। हालांकि आपने बाइकर्स को हेलमेट के साथ बाइक राइडिंग करते देखा क्योंकि बिना बाइक एक्सेसरीज के तेज स्पीड से बाइक चलाना बहुत मुश्किल और जोखिम भरा हो सकता है। बहरहाल, कभी आपने सोचा है कि बिना हेलमेट के तेज स्पीड से बाइक चलाने पर क्या होगा। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स बिना हेलमेट लगाए 300 KM की स्पीड से बाइक चलाता है और उसके चेहरे की स्किन लहराने लगती है और उसके चेहरे का नक्शा ही बदल जाता है।

पीछे बैठी लड़की की हुई बुरी हालत

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर malyshka_mma नाम की आईडी से पोस्ट किया गया है, जिसमे एक बाइक राइडर BMW 1000 rr को बिना हेलमेट के 300 KM की स्पीड से दौड़ाता है और उसके चेहरे की स्किन कपड़ों की तरह लहराने लगती है। इतना ही नहीं हवा से उसका मुंह भी जैली की तरह फड़फाने लगता है। शख्स के पीछे बैठी लड़की का तो उससे भी बुरा हाल हो जाता,  जब वह सामने की तरफ देखती है तो उसके गाल एकदम कपड़ों के तरह लहराने लगते हैं। हवा की लपटें इनती जोर-जोर से लगती हैं कि उसका गॉगल भी उतर जाता है। हालांकि, लड़के को बिना हेलमेट तेज बाइक चलाने पर यूजर्स ने फटकार लगाई कि खुद तो अपनी जान जोखिम डाल रहा है साथ ही लड़की को भी मारेगा।

---विज्ञापन---

12 करोड़ से अधिक बार देखा गया वीडियो

इस वीडियो को अब तक 12 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं, 32 लाख लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इसके साथ ही हजारों लोगों ने वीडियो देखने के बाद अपने रिएक्शन दिए हैं। एक शख्स ने लिखा कि मैंने तो इससे पहले बालों और कपड़ों को लहरते देखा था, यहां पर तो इनका पूरा का पूरा चेहरा ही लहर रहा है। वहीं, दूसरे ने लिखा कि इस शख्स को बिना हेलमेट के इतनी तेज बाइक नहीं चलानी चाहिए, अपनी जिंदगी तो जोखिम में डाल रहा है साथ ही लड़की की भी। तीसरे यूजर ने लिखा कि भगवान न करें इनका एक्सीडेंट हो जाए तो दोनों में से कोई नहीं बचेगा।

ये भी पढ़ें: युवाओं को छोड़िये, बुजुर्ग भी नहीं रहे पीछे; स्कूटी पर स्टंट करने का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: विंडशील्ड पर जलती लाइट बताएगी सेल्फ ड्राइव मोड पर है कार, Watch Video 

ये भी पढ़ें: Viral Video: दुल्हन ने शादी के जोड़े में लगाए Push Ups

First published on: Dec 14, 2023 06:38 PM

संबंधित खबरें