---विज्ञापन---

BAN W vs IND W: Marufa Akter के सामने टीम इंडिया ने टेके घुटने, पहले वनडे बांग्लादेश ने 40 रनों से दी करारी शिकस्त

BAN W vs IND W: टी 20 सीरीज गंवाने के बाद बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया को पहले वनडे में करारी शिकस्त दी है। ढाका में खेले गए वनडे सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया मारूफा अखतर की गेंदबाजी के सामने ढेर हो गई। इस तेज […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 16, 2023 17:48
Share :
BAN W vs IND W
BAN W vs IND W

BAN W vs IND W: टी 20 सीरीज गंवाने के बाद बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया को पहले वनडे में करारी शिकस्त दी है। ढाका में खेले गए वनडे सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया मारूफा अखतर की गेंदबाजी के सामने ढेर हो गई। इस तेज गेंदबाज ने 7 ओर में 29 रन दिए और 4 विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी।

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 43 ओवर में 10 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे। बारिश की वजह से यह मुकाबला 44 ओवर का खेला गया गया। 153 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को 13 रन पर स्मृति मंधाना के रूप में पहला झटला लगा। इसके बाद सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया भी 10 रन बनाकर आउट हो गईं।

---विज्ञापन---

113 रन पर सिमट गई टीम इंडिया

सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। हालांकि दीप्ति शर्मा ने 40 बॉल खेलकर थोड़ी वापसी जरूर कराई, केलिन उन्हें भी रूबीया खान ने आउट कर दिया। दीप्ति ने टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 35.5 ओवर में 113 रन ही बना पाई। इस तरह भारत ने 40 रनों से मैच गंवा दिया।

जीत की होरी रहीं Marufa Akter

पहले वनडे में बांग्लादेश के लिए जीत की होरी Marufa Akter रहीं, जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 4 विकेट निकाले। उनके अलावा रूबीया खान ने 7.5 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। बल्लेबाजी में कप्तान निगर सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 39 रनों की योगदान दिया।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 16, 2023 05:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें