BAN W vs IND W: टी 20 सीरीज गंवाने के बाद बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया को पहले वनडे में करारी शिकस्त दी है। ढाका में खेले गए वनडे सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया मारूफा अखतर की गेंदबाजी के सामने ढेर हो गई। इस तेज गेंदबाज ने 7 ओर में 29 रन दिए और 4 विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी।
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 43 ओवर में 10 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे। बारिश की वजह से यह मुकाबला 44 ओवर का खेला गया गया। 153 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को 13 रन पर स्मृति मंधाना के रूप में पहला झटला लगा। इसके बाद सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया भी 10 रन बनाकर आउट हो गईं।
A fine performance from pacer Marufa Akter as Bangladesh win their first-ever ODI against India by skittling them for 113 👏 #BANvIND https://t.co/LJ6tTbh60F pic.twitter.com/jBckv0HtpM
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 16, 2023
---विज्ञापन---
113 रन पर सिमट गई टीम इंडिया
सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। हालांकि दीप्ति शर्मा ने 40 बॉल खेलकर थोड़ी वापसी जरूर कराई, केलिन उन्हें भी रूबीया खान ने आउट कर दिया। दीप्ति ने टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 35.5 ओवर में 113 रन ही बना पाई। इस तरह भारत ने 40 रनों से मैच गंवा दिया।
जीत की होरी रहीं Marufa Akter
पहले वनडे में बांग्लादेश के लिए जीत की होरी Marufa Akter रहीं, जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 4 विकेट निकाले। उनके अलावा रूबीया खान ने 7.5 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। बल्लेबाजी में कप्तान निगर सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 39 रनों की योगदान दिया।