Babar Azam: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने सबसे कम पारियों में 11,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने के मामले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ा है।
अभी पढ़ें – ‘मैं हमेशा उनकी तरह खेलना चाहता था..’ MS Dhoni ने इस खिलाड़ी को बताया अपना रोल मॉडल, देखें Video
आपको बता दें कि इससे पहले बाबर आजम ने सबसे तेज 10,000 इंटरनेशनल रनों के मामले में भी कोहली को पीछे छोड़ा था। आजम ने 251 पारियों में यह कारनामा किया है, जबकि विराट को 11 हजार रन पूरे करने में 261 पारियां लग गई थीं।
Fastest Asian batter to 11,000 International runs
---विज्ञापन---🇵🇰 𝟮𝟱𝟭 𝗶𝗻𝗻𝘀 – 𝗕𝗮𝗯𝗮𝗿 𝗔𝘇𝗮𝗺 👑
🇮🇳 261 inns – Virat Kohli
🇮🇳 262 inns – Sunil Gavaskar
🇵🇰 266 inns – Javed MiandadThe remarkable journey of The King continues as he overtake Kohli in yet another record #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/poo6DgwgpJ
— Team Babar Azam (@Team_BabarAzam) October 13, 2022
दरअसल, गुरुवार को त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के छठे मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश (Pakistan vs Bangladesh) को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में बाबर के बल्ले से 40 गेंद पर 55 रनों की पारी निकली। इस पारी के दम पर उन्होंने इंटरनेशनल पारियों में 11 हजार रन पूरे किए हैं।
बाबर आजम के वनडे में कितने रन हैं?
इस मैच से पहले बाबर आजम के कुल 10,947 रन थे। उन्होंने टेस्ट में 3122 और वनडे में 4664 रन बनाए हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में उनके खाते में 3216 रन दर्ज हैं।
Babar and Rizwan:
Most 50+run stands in T20Is ✅
Most 100-run stands in T20Is ✅ pic.twitter.com/jQOvBQaFtz— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 13, 2022
सबसे तेज 11,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज
बाबर आजम- 251 पारी
विराट कोहली – 261 पारी
सुनील गावस्कर – 262 पारी
जावेद मियांदाद – 266 पारी
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By