Ram Mandir Inauguration : अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो चुका है। इसमें हजारों खास मेहमान शामिल हुए हैं। मेहमानों के लिए खास व्यवस्था की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए मेहमानों को 7 तरह के प्रसाद दिए जाएंगे। इस खास प्रसाद की व्यवस्था, खास कार्यक्रम में शामिल खास मेहमानों के लिए की गई है।
क्या क्या है प्रसाद में?
रिपोर्ट्स के अनुसार, 7,000 से अधिक मेहमान और राम भक्त के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में शामिल लोगों के लिए खास प्रसाद बॉक्स की व्यवस्था की गई है जिसमें सात चीजें हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस बॉक्स में आलू के चिप्स, राम दाना लड्डू , गुड़ रेवड़ी , काजू , बादाम, किशमिश, मखाना शामिल है। यह प्रसाद आमंत्रित लोगों को दिए गए हैं।
वहीं राम मंदिर के इस भव्य कार्यक्रम के दौरान हेलीकाप्टर से लगातार पुष्पवर्षा की गई।
यहां देखिए प्रभु श्री राम की पहली झलक
#WATCH अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर से राम लला की प्रतिमा की पहली झलक।#RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/aVIaDDdlqM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
PM Narendra Modi unveils the Ram Lalla idol at the Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya
#RamMandirAyodhya pic.twitter.com/qaunSkpyg1
— ANI (@ANI) January 22, 2024
प्रभु श्री राम की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के साथ कई लोग गर्भ गृह में मौजूद हैं और मंत्रोचार के साथ मूर्ति पूजन हुआ। सोशल मीडिया पर राम मंदिर से जुड़े कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। देखिए तस्वीरें
Prime Minister Narendra Modi arrived at Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya to lead the rituals for the Pranpratishtha ceremony.
(Pics: Uttar Pradesh CMO) pic.twitter.com/F7QX43vUPJ
— ANI (@ANI) January 22, 2024
#WATCH | The idol of Ram Lalla unveiled at Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya in the presence of Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/nxYrFD0IpP
— ANI (@ANI) January 22, 2024
पीएम मोदी, योगी और भागवत बने यजमान
प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भ गृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। इसके साथ ही संत समाज और अति विशिष्ट लोग ही इस दौरान गर्भ गृह में मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैदल चलकर हाथ में चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे और इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू हुआ। राम नाम की ध्वनि से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। लोग खुशी से झूमते दिखाई दिए। अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, मुकेश अंबानी समेत कई बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल रहे।