---विज्ञापन---

General Knowledge: एक तस्‍वीर की कीमत? 2001 सोने के स‍िक्‍के..50,000 क‍िलो काली म‍िर्च..100 क्‍व‍िंटल इलायची

General Knowledge: एक ऐसे महाराजा, जिन्होंने पहली फोटो क्लिक कराने के बाद 2001 सोने के सिक्के, 500 क्विंटल काली मिर्च समेत तमाम तोहफे दे दिए थे। आइये जानते हैं कि कौन थे अयिल्यम थिरुनल?

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Mar 6, 2024 09:13
Share :
First Photo Kerala
अयिल्यम थिरुनल और उनकी पत्नी कल्याणी कुट्टी

General Knowledge: क्या आप जानते हैं कि केरल में कैमरे से पहली फोटो कब क्लिक की गई थी? आपको जानकर हैरानी होगी कि पहली फोटो क्लिक करने के बदले क्या क्या दिया गया था। आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जो सबसे अलग है। जानिए कौन थे अयिल्यम थिरुनल जिनकी फोटो खींचने वाले को 2001 सोने के सिक्के और बहुत कुछ मिला था।

कौन थे अयिल्यम थिरुनल?
अयिल्यम थिरुनल भारत में त्रावणकोर रियासत के शासक थे। उनका जन्म 1832 में हुआ और उन्होंने 1880 में दुनिया को अलविदा कह दिया। 1860 से लेकर 1880 तक उन्होंने शासन किया जिसे बेहद सफल माना गया। त्रावणकोर को “भारत का आदर्श राज्य” नाम भी मिला था।

---विज्ञापन---

7 भाई बहनों में से बचे थे सिर्फ चार

अयिल्यम थिरुनल, उत्तरम थिरुनल और स्वाति थिरुनल रामवर्मन के दामाद और प्रसिद्ध गौरी लक्ष्मीबाई के पोते थे। अयिल्यम थिरुनल की मां का नाम गौरी रुक्मिणी बाई और पिता का नाम पूरम थिरनाल राम वर्मा मंदिर तंबुरान था। अयिल्यम थिरुनल कुल 7 भाई बहन थे लेकिन 4 ही जिंदा बच पाए थे, जिसमें एक बहन भी शामिल थी।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by The Angry Vaanar (@theangryvaanar)


कैसे बने महाराजा?

आपको जानकर हैरानी होगी कि अयिल्यम थिरुनल को त्रावणकोर रियासत का उत्तराधिकार नहीं मिलने वाला था लेकिन बड़े भाई शासन हेतु अयोग्य करार दिए गए। इसके बाद अयिल्यम थिरुनल त्रावणकोर रियासत के उत्ताधिकारी बन गए। कहा जाता है कि बड़े भाई मानसिक रुप से शासन संभालने के लिए सक्षम नहीं थे।

यह भी पढ़ें : एक की वजह से चली जाती है कई चीटियों की जान, जानिए हैरान कर देने वाला कारण

कहा जाता है कि केरल में पहली फोटो राजा अयिल्यम थिरुनल और उनकी पत्नी कल्याणी कुट्टी के साथ खींची गई थी। इस तस्वीर को खींचने वाले को 2001 सोने के सिक्के, 500 क्विंटल काली मिर्च, 100 क्विंटल इलायची, 1000 क्विंटल सोंठ आदि दिए गए थे। यह फोटो 1870 में खींची गई थी।

यह भी पढ़ें : एक ऐसी जगह, जहां से चारों दिशा में जाती है ट्रेन, जानिए कहां है डबल डायमंड क्रॉसिंग?

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 06, 2024 09:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें