ATM Robbery Viral Video: चोरी के कई मामले आए दिन सुखिर्यों में रहते हैं। आपने चेन स्नेचिंग और घरों में आभूषण की चोरी के बारे में तो सुना होगा। महाराष्ट्र के बीड जिले में शातिर चोरों ने पूरा एटीएम उखाड़ने की साजिश रची। हालांकि वे अपनी इस योजना में सफल नहीं हो सके। घटना से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कब का है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं हो सकी है।
https://twitter.com/GaurangBhardwa1/status/1699993087215546770?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1699993087215546770%7Ctwgr%5E3dcbda851d11c0131c79b9637d1c4fe29fdc1f5c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral%2Ftrending%2Fatm-robbery-viral-video-thieves-looting-atm-machine-using-rope-and-car-in-maharashtra-beed-district%2Farticleshow%2F103536267.cms
चोरी के वीडियो का यह सीसीटीवी फुटेज पूरे 1 मिनट का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एटीएम के बाहर एक कार खड़ी है। पहले चोर रस्सी से एटीएम को कार से बांधते हैं। इसके बाद कार में बैठा एक चोर कार से स्पीड बढ़ाकर एटीएम को उखाड़ने की कोशिश करता है। तब एटीएम मशीन पर प्रेशर पड़ता है और वह उखड़कर बाहर आ जाती है।
सेफ्टी सर्विस डिवाइस से सूचना पर पहुंची पुलिस
हालांकि चोर अपनी योजना में सफल नहीं हो सके क्योंकि एटीएम में लगी सेफ्टी सर्विस डिवाइस से एटीएम से छेड़छाड़ की सूचना पुलिस को मिल जाती है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती है और एटीएम चोरी होने से बचा लेती है। हालांकि इस दौरान पुलिस चोरों को पकड़ने में असफल रहती है। यह वीडियो 8 सितंबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। अब तक इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वहीं कई लोगों ने इसको शेयर किया है। वीडियो को लेकर यूजर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।