India Vs Pakistan Live Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला जारी है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पाकिस्तान 147 पर समेट दिया है। टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई। 19.5 ओवर में पाकिस्तान टीम 150 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। अब टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतना है तो 148 रन बनाने होंगे।
अभी पढ़ें – Asia Cup 2022: IND vs PAK मैच देखने दुबई पहुंचीं उर्वशी रौतेला, यूजर्स ने ऋषभ पंत के ले लिए मजे
लेटेस्ट अपडेट
12 गेंदों पर 21 रनों की जरूरत
टीम इंडिया ने 18 ओवर के खेल के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं. क्रीज पर रवींद्र जडेजा 34 रन और हार्दिक 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
A fighting score in the end 🏏
Over to the bowlers after the break.#AsiaCup2022 | #INDvPAK https://t.co/IqnRVcP4xa pic.twitter.com/llBmuC8gFi
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 28, 2022
भुवनेश्वर ने झटके 4 विकेट, पांड्या ने कराई थी मैच में वापसी
भारतीय टीम के बॉलिंग अटैक ने शुरू से ही मैच में पकड़ बनाए रखी। टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की और 3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट कर मैच में पकड़ बनाए रखी। 2 विकेट अर्शदीप और एक विकेट आवेश खाने को भी मिला है।
Brilliant bowling figures of 4/26 from @BhuviOfficial makes him our Top Performer from the first innings.
A look at his bowling summary here 👇#INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/GqAmcv4su2
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
Pakistan put up a fighting total after late blitz 👊
Can they defend this?#INDvPAK | #AsiaCup2022 | 📝 Scorecard: https://t.co/mKkZ2s5RKA pic.twitter.com/uFkEyxc2Dg
— ICC (@ICC) August 28, 2022
मोहम्मद रिजवान ने 43 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली
पाकिस्तान के लिए ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 43 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, उनके अलावा इफ्तिकार अहमद ने 28 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है। कप्तान बाबर आजम सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए थे।
An excellent spell from Hardik Pandya 🙌#INDvPAK | #AsiaCup2022 | 📝 Scorecard: https://t.co/mKkZ2s5RKA pic.twitter.com/OIKpMvqEls
— ICC (@ICC) August 28, 2022
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत को आज के मुकाबले में मौका नहीं मिला है, पंत की जगह शानदार फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक टीम इंडिया का हिस्सा हैं।
भारत-पाकिस्तान मैच के लेटेस्ट अपडेट….
- टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान ने टेके घुटने, भुवनेश्वर ने दिए 3 झटके, स्कोर128/8
- भारतीय टीम को अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद नवाज को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया। इस तरह टीम इंडिया को सातवीं विकेट मिली।
- टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान टीम ने टेके घुटने, स्कोर 116/7
- मोहम्मद रिजवान और खुशदील शाह को पांड्या ने अपने चौथे ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया।
- पांड्या ने एक ओवर में 2 झटके, पाकिस्तान का स्कोर 97/5
- 10 ओवर्स की पूरे हो चुके हैं। अब 10 ओवरों का खेल बाकी है। इस दौरान पाकिस्तान ने दो विकेट पर 68 रन बनाए हैं। मोहम्मद रिजवान 29 और इफ्तिखार अहमद 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
- 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 68/2, रिजवान ने संभाली पारी…
- आठ ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 50 रन है. इफ्तिखार अहम और रिजवान पिच पर बैटिंग कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या ने दो ओवर्स के स्पैल में अबतक 15 रन दिए हैं।
- बाबर के बाद फखर भी आउट,7 ओवर के बाद स्कोर 50/2
- कप्तान बाबर आजम के बाद फखर जमां भी आउट हो गए हैं। उन्हें आवेश खान ने बाहर का रास्ता दिखाया। फखर 10 रन बनाकर आउट हुए।
- चार ओवर्स के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 23 रन है। ओपनिंग बल्लेबाज रिजवान 7 और फखर जमां चार रन बनाकर खेल रहे हैं।
- पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को भुवनेश्वर ने बाउंसर गेंद पर कैच आउट कराया। अर्शदीप सिंह ने बाबर का कैच लिया। बाबर आजम 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- पाकिस्तान को लगा पहला झटका, भुवनेश्वर ने बाबर आजम को भेजा पवेलियन
- पाकिस्तान की धीमी शुरुआत, 2 ओवर के बाद स्कोर-14/0
- टीम इंडिया की तरफ पहला ओवर बी कुमार ने फेंका और ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद रिजवान बाल-बाल बचे।
- एक ओवर के बाद पाकिस्तान टीम का स्कोर- 6/0
An early breakthrough for India as Babar Azam falls! 😮#INDvPAK | #AsiaCup2022 | 📝 Scorecard: https://t.co/mKkZ2s5RKA pic.twitter.com/jswjtXzRd9
— ICC (@ICC) August 28, 2022
8 साल से एशिया कप में पाकिस्तान लगातार हार रही
एशिया कप में पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 2014 के बाद कोई मैच नहीं जीत पाई है। आपको बता दें कि पाकिस्तान को 2016 के टूर्नामेंट में एक बार तो वहीं, 2018 एशिया कप में दो बार भारत से हार का सामना करना पड़ा।
Captain @ImRo45 has won the toss and we will bowl first against Pakistan.
A look at our Playing XI for the game.
Live – https://t.co/o3hJ6VNfwF #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/O0HQXFQzC4
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
भारत का पलड़ा है भारी
एशिया कप में रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने पाक के बीच कुल 14 मैचों खेले गए हैं ।इनमें से 8 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की तो वहीं पड़ोसी मुल्क की टीम को 5 मैच में जीत मिली है। एक मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था।
Brilliant spell from Hardik Pandya. 3-25 from 4 overs #INDvsPAK pic.twitter.com/2l3NDvxwAz
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 28, 2022
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By