नई दिल्ली: एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए महामुकाबले में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई। उनकी जगह टीम में दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया। पंत वैसे ही चर्चा में थे और इस पर उर्वशी रौतेला की मौजूदगी ने इसे और भी खास बना दिया। दरअसल, इस महामुकाबले को देखने एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी पहुंची। बार-बार कैमरा उनके ऊपर था।
अभी पढ़ें – India Vs Pakistan Live Updates: पांड्या ने बदल दिया मैच का रुख, अब अंतिम ओवर में चाहिए 7 रन
जैसे ही उनकी तस्वीरें टीवी पर आईं, सोशल मीडिया यूजर्स को मीम मैटेरियल मिल गया। उन्होंने ऋषभ पंत के जमकर मजे लिए। इस बीच पंत का एक फोटो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्माइल देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ऋषभ पंत को ड्रॉप किया गया है। उर्वशी रौतेला कहती हैं- इतनी खुशी मुझे आज तक नहीं हुई। एक यूजर ने लिखा- ऋषभ पंत को टीम इंडिया में नहीं लिया गया है और आज ही उर्वशी मैच देखने पहुंची हैं। वाह क्या टाइमिंग है।
Rishabh Pant and Urvashi Rautela were spotted watching the match together on the field🫂#INDvsPAK #RishabhPant #AsiaCup2022 pic.twitter.com/DhEnUltY31
---विज्ञापन---— 𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥~ (@IAmRahulAkkian) August 28, 2022
क्या है अदावत?
विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के बीच इन दिनों अदावत चल रही है। सोशल-मीडिया विवाद पर दोनों के बीच विवाद सामने आ चुका है। उर्वशी के “छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए” के जवाब में क्रिकेटर ने हाल ही इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने लिखा कि उस पर ध्यान नहीं देना चाहिए, जो आपके वश में नहीं है। हालांकि उन्होंने इसे थोड़ी देर बाद हटा लिया।
https://twitter.com/kukreja_ravii/status/1563903949438332928
दरअसल, विवाद तब शुरू हुआ था जब अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि ‘मिस्टर आरपी’ दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उससे मिलने के लिए लॉबी में इंतजार कर रहे थे। हालांकि मीटिंग नहीं हुई क्योंकि वे उस वक्त थकी हुई थी और मैं सोने चली गई, लेकिन इससे पहले उनके पास 16-17 मिस्ड कॉल्स आ चुकी थीं।
Urvashi Rautela and Rishabh Pant spotted watching match 😂😭 pic.twitter.com/or0nrWWWEb
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) August 28, 2022
हालांकि मुझे बुरा लगा कि कोई मेरा इंतजार कर रहा है, इसके बाद हमारी मुंबई में मुलाकात हुई। ऋषभ पंत इससे खासे खफा हो गए थे।
After seeing #UrvashiRautela in cricket ground.
Staff to #RishabhPant – bhai ye to cricket nhi dekhti to ye ground pr kya kr rhi h.
Rp to staff- pic.twitter.com/NXoDeQc6mN— NaMo 2.0 (@TusNAMO) August 28, 2022
उन्होंने यहां तक कह दिया कि “यह मजाकिया है कि कैसे लोग केवल कुछ सस्ती लोकप्रियता और सुर्खियों में आने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं। दुख की बात है कि कुछ लोग प्रसिद्धि और नाम के इतने भूखे कैसे हैं। भगवान उन्हें आशीर्वाद दे।”
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By