---विज्ञापन---

हार्वर्ड पास गर्लफ्रेंड ने स्टार्टअप फाउंडर प्रेमी के कपड़े धोए, बाल काटे, इंटरनेट पर छेड़ी नई बहस

Y Combinator फाउंडर की गर्लफ्रेंड CC Gong ने सोशल मीडिया पर "स्वेट इक्विटी" की मांग कर जेंडर रोल्स पर बहस छेड़ दी है। उन्होंने बताया कि कैसे वह अपने बॉयफ्रेंड की मदद करती हैं। उनकी पोस्ट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं, जिससे जेंडर समानता पर सवाल उठे हैं।

Edited By : Devansh Shankhdhar | Updated: Aug 28, 2024 14:17
Share :
Trending News

Trending News: Y Combinator के फाउंडर Mihail Eric की गर्लफ्रेंड CC Gong ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए “स्वेट इक्विटी” की मांग करते हुए इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है। Gong ने बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड के लिए खाना बनाती हैं, उनके कपड़े धोती हैं और बाल भी काटती हैं, क्योंकि वह YC के कठिन कार्यक्रम से गुजर रहे हैं। उन्होंने मजाक में कहा कि YC की गर्लफ्रेंड्स को भी स्टार्टअप में स्वेट इक्विटी मिलनी चाहिए, यानी उन्हें भी हिस्सेदारी दी जानी चाहिए। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर जेंडर रोल्स और महिलाओं की भूमिका को लेकर बड़ी बहस शुरू कर दी। कुछ लोग Gong की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि एक शिक्षित और सक्षम महिला को ऐसा काम क्यों करना चाहिए।

यह भी पढ़े: प्रिंसिपल संग अंतरंग थी बहू, अचानक कमरे में आ गई सास; पति ने जेल से पत्र लिखकर किया चौंकाने वाला खुलासा

---विज्ञापन---

Y Combinator क्या है?

Y Combinator (YC) सिलिकॉन वैली स्थित एक स्टार्टअप एक्सेलेरेटर है, जो शुरुआती स्टार्टअप्स को फंडिंग, सलाह और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करता है। YC का कार्यक्रम करीब 3 महीने का होता है, जिसमें स्टार्टअप्स को गहन मार्गदर्शन और समर्थन मिलता है। यह कार्यक्रम इतना कठिन होता है कि इसमें भाग लेने वाले फाउंडर्स के पास अक्सर खुद की देखभाल करने का समय नहीं होता।

Gong की पोस्ट: बॉयफ्रेंड की मदद और “स्वेट इक्विटी”

Gong ने अपने बॉयफ्रेंड Mihail Eric की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह थके हुए सोफे पर लेटे दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा, “YC कार्यक्रम के दौरान मैं यह सुनिश्चित करती हूं कि वह खाना खाएं, कपड़े साफ रहें और बाल भी सही ढंग से कटे हों। साथ ही, मैं उन्हें फीडबैक देती हूं और उनके स्टार्टअप के लिए कस्टमर इंट्रोडक्शन भी करती हूं। YC की गर्लफ्रेंड्स को स्वेट इक्विटी मिलनी चाहिए।”

---विज्ञापन---

CC Gong का प्रोफेशनल बैकग्राउंड

CC Gong कोई आम महिला नहीं हैं। उन्होंने हार्वर्ड से अपनी पढ़ाई की है और Stanford से MBA किया है। वह Microsoft और Meta जैसी बड़ी कंपनियों में काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, Gong खुद भी एक स्टार्टअप की को-फाउंडर और Menlo Ventures में प्रिंसिपल हैं।

उनके बॉयफ्रेंड Mihail Eric Storia AI नामक एक स्टार्टअप के को-फाउंडर हैं, जो AI टूल्स डेवलप करता है।

सोशल मीडिया पर बढ़ी बहस

Gong की “स्वेट इक्विटी” की मांग ने सोशल मीडिया पर दो धड़ों में बहस छेड़ दी। कुछ लोग उन्हें समर्थन दे रहे हैं और उनकी मदद की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि उनका बॉयफ्रेंड खुद अपनी देखभाल क्यों नहीं कर सकता।

एक YC फाउंडर ने लिखा, “YC के दौरान किसी ने मेरे लिए खाना नहीं बनाया, कपड़े नहीं धोए या बाल नहीं काटे। हमें इस सोच से आगे बढ़ना चाहिए कि महिलाएं सिर्फ भावनात्मक सहयोग देने के लिए हैं।”

यह भी पढ़े: एक क्लिक पर इस Calling Smartwatch से ले सकेंगे सेल्फी, जानें फीचर से लेकर कीमत

जेंडर रोल्स पर सवाल

इस बहस ने समाज में जेंडर रोल्स पर सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने लिखा, “मैंने चौथी कक्षा में पहली बार सुना था कि ‘हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला होती है’, लेकिन आज भी मैं सोचती हूं कि महान महिलाओं के पीछे कौन होता है?”

HISTORY

Edited By

Devansh Shankhdhar

First published on: Aug 28, 2024 01:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें