---विज्ञापन---

प्रदेश

बाबा साहेब को याद कर हुआ ‘युवा संवाद’ : सत्यवीर अलोरीया

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर अलोरीया ने गुजरात के बडगाम से कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी के मुख्य आतिथ्य में "युवा संवाद" का आयोजन किया।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Oct 19, 2023 23:13
Yuva Samvad, Jaipur News, Rajasthan News
Yuva Samvad

जयपुर : बगरू से कांग्रेस का टिकट मांग रहे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर अलोरीया ने गुजरात के बडगाम से कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी के मुख्य आतिथ्य में “युवा संवाद” का आयोजन किया। डॉ भीमराव अंबेडकर को समर्पित इस विमर्श के बारे में बताते हुए सत्यवीर ने कहा कि, “आज बगरू विधानसभा के सीतापुरा में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान के बारे में प्रमुखता से बात हुई।

संवाद में बड़ी संख्या में युवा साथियों ने हिस्सा लिया और खुशी की बात यह है कि काफी संतोषजनक संख्या में महिला शक्ति भी इसमें शामिल रही। इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के चुनाव प्रबंधन प्रमुख विकास चौधरी, सह-प्रभारी रिशेन्द्र मेहर और नेशनल कॉर्डिनेटर गौरव कुमार उपस्थित रहे।

---विज्ञापन---

सत्यवीर अलोरिया ने बताया कि, “इस तरह के आयोजनों से युवा शक्ति को कांग्रेस की रीति नीति और संविधान को बचाने की राहुल गांधी जी की लड़ाई से जोड़ने का हमारा प्रयास है। आज के युवा संवाद कार्यक्रम में जिग्नेश मेवानी जी की उपस्थिति ने युवा साथियों में उत्साह का संचार किया और बड़ी संख्या में युवाओं ने उनसे संवाद किया; कई सवाल पूछे और अपनी शंकाओं का समाधान किया।

---विज्ञापन---
First published on: Oct 18, 2023 11:11 AM

संबंधित खबरें