---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल

‘बीजेपी नेता के मुंह में तेजाब डाल देंगे’, पश्चिम बंगाल में TMC विधायक के बिगड़े बोल; पहले भी दे चुके हैं धमकी

TMC Leader Abdur Rahim Bakshi Threatens BJP MLA Shankar Ghosh: ये पहली बार नहीं है जब टीएमसी विधायक ने बीजेपी नेताओं को धमकी दी है। इससे पहले भी वह बीजेपी, कांग्रेस और अन्य नेताओं के हाथ-पैर काटने का बयान दे चुके हैं। इस बयान के बाद पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी नेता आमने-सामने हैं। मालदा में एक जनसभा के दौरान टीएमसी विधायक ने ये बयान दिया है। सोशल मीडिया पर विधायक के बयान की वीडियो वायरल हो रही है।

Author Written By: Amit Kasana Author Edited By : Amit Kasana Updated: Sep 7, 2025 12:37
अब्दुर रहीम बक्शी

TMC Leader Abdur Rahim Bakshi Threatens BJP MLA Shankar Ghosh: पश्चिम बंगाल में मालदा के तृणमूल कांग्रेस विधायक ने बीजेपी नेता के मुंह में तेजाब डालने की धमकी दी है। यहां टीएमसी के मालदा जिला अध्यक्ष और विधायक अब्दुर रहीम बक्शी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों को ‘रोहिंग्या’ या ‘बांग्लादेशी’ कहने की हिम्मत दोबारा की तो उनके मुंह में तेजाब डालकर उनकी आवाज को राख कर देंगे।

यहां बता दें कि टीएमसी विधायक अपने बयान में बीजेपी विधायक शंकर घोष पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि उन्होंने बीजेपी विधायक का नाम अपने बयान में नहीं लिया। लेकिन घोष के विधानसभा में दिए प्रवासी मजदूरों पर उनके बयानों की चर्चा की। बता दें ये पहली बार नहीं है जब टीएमसी विधायक ने बीजेपी नेताओं को धमकी दी है। इससे पहले भी वह बीजेपी, कांग्रेस और अन्य पार्टी के नेताओं के हाथ-पैर काटने का बयान दे चुके हैं।

---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमाई, मालदा में सभा को संबोधित कर रहे थे टीएमसी विधायक

इस बयान के बाद पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी नेता आमने-सामने हैं। टीएमसी विधायक के एक बार फिर दिए इस विवादास्पद बयान से प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। बता दें शनिवार शाम को मालदा में एक जनसभा थी। टीएमसी विधायक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान बक्शी ने बीजेपी विधायक शंकर घोष पर निशाना साधा और उन्हें ये धमकी दे डाली।

---विज्ञापन---

किसी को बंगालियों को अपमानित करने की इजाजत नहीं

पश्चिम बंगाल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मालदा में यह सभा अन्य राज्यों में बंगाली भाषी प्रवासी मजदूरों के खिलाफ कथित अत्याचारों के विरोध में आयोजित की गई थी। सभा में टीएमसी विधायक ने कहा कि जो बेशर्मी से कहता है कि बंगाल के 30 लाख प्रवासी मजदूर जो बाहर काम करते हैं वे बंगाली नहीं हैं बल्कि रोहिंग्या या बांग्लादेशी हैं, उसे मैं चेतावनी देता हूं। अगर मैंने तुम्हें दोबारा ऐसा कहते सुना तो तुम्हारी आवाज को तेजाब से जलाकर राख कर दूंगा। यह पश्चिम बंगाल है और हम बंगालियों को अपमानित करने की इजाजत नहीं देंगे।

ये भी पढ़ें: कौन हैं पश्चिम बंगाल विधानसभा से निकाले गए BJP के पांचों विधायक? बिमान बनर्जी ने लिया एक्श

First published on: Sep 07, 2025 11:55 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.