West Bengal News: उत्तर बंगाल के नागराकाटा में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए पहुंचे बीजेपी विधायक शंकर घोष और सांसद खगेन मुर्मू पर स्थानीय लोगों द्वारा हमला कर दिया था. हमले में बुरी तरह जख्मी बीजेपी नेताओं को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इस हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘पश्चिम बंगाल में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों की सेवा करने वाले हमारे पार्टी सहयोगियों, जिनमें एक वर्तमान सांसद और विधायक भी शामिल हैं, उन पर जिस तरह से हमला किया गया, वह बेहद निंदनीय है. यह तृणमूल कांग्रेस की असंवेदनशीलता और राज्य की दयनीय कानून-व्यवस्था को दर्शाता है’.
बीजेपी सांसद और विधायक पर हुआ था हमला
जानकारी के अनुसार, पश्चिमी बंगाल में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी विधानसभा के विधायक शंकर घोष पर नागराकाटा में भीड़ द्वारा हमला करके घायल कर दिया गया था. मारपीट और पथराव में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई थी. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों द्वारा फेंके गए पत्थरों की चपेट में आने से सांसद खगेन मुर्मू के सिर में भी चोटें आईं और शंकर घोष मुंह पर चोटें आई हैं. इस दौरान हुए हंगामे के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया. वहीं इस घटना के बाद सत्ता और विपक्ष के लोग और नेता एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे. इस मामले में बीजेपी की तरफ से तृणमूल कांग्रेस पर हमला करने का आरोप लगाया गया है, जबकि स्थानीय लोग आपदा के बाद हुई देरी या राहत की कमी से नाराज बताए जा रहे हैं.
पीएम मोदी ने की हमले की निंदा
वहीं इस मामले को लेकर सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट करते हुए घटना की निंदा की है। उन्होंने लिखा कि ‘पश्चिम बंगाल में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों की सेवा करने वाले हमारे पार्टी सहयोगियों, जिनमें एक वर्तमान सांसद और विधायक भी शामिल हैं, उनपर जिस तरह से हमला किया गया, वह बेहद निंदनीय है. यह तृणमूल कांग्रेस की असंवेदनशीलता और राज्य की दयनीय कानून-व्यवस्था को दर्शाता है. काश पश्चिम बंगाल सरकार और तृणमूल कांग्रेस ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति में हिंसा करने के बजाय लोगों की मदद पर ज़्यादा ध्यान देती. मैं भाजपा कार्यकर्ताओं से जनता के बीच काम करते रहने और चल रहे बचाव कार्यों में सहयोग करने का आह्वान करता हूं.