---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल

‘मुझ पर हमला हुआ तो पूरा भारत हिला दूंगी…’, SIR को लेकर ममता बनर्जी की चेतावनी

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीजेपी और केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया और चेतावनी दी कि यदि उन पर किसी तरह का हमला हुआ तो वे 'पूरा भारत हिला देंगी.' वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर जारी विवाद के बीच ममता ने आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Nov 25, 2025 17:47
West Bengal News, West Bengal CM, SIR, Mamata Warning, Helicopter Conspiracy Claim, Matua Belt Politics, EC Notice to TMCSIR, पश्विमी बंगाल न्यूज, पश्चिमी बंगाल सीएम, ममता बनर्जी चेतावनी, हेलीकॉप्टर साजिश आरोप. मतुआ रैली बंगाल. चुनाव आयोग नोटिस
ममता बनर्जी

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीजेपी और केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया और चेतावनी दी कि यदि उन पर किसी तरह का हमला हुआ तो वे ‘पूरा भारत हिला देंगी.’ वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर जारी विवाद के बीच ममता ने आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम में आने वाली थीं, लेकिन अचानक सुबह बताया गया कि हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाएगा. जिसे उन्होंने साजिश करार दिया. ममता ने कहा कि चुनाव शुरू होने से पहले ही ‘टकराव की कोशिशें’ की जा रही हैं और वे पैदल ही लोगों से मिलते हुए पहुंचीं.

बीजेपी बंगाल को कभी नहीं जीत पाएगी- ममाता बनर्जी

मतुआ बाहुल्‍य इलाकों में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि ‘एसआईआर के जरिये उन्हें और उनकी पार्टी को दबाव में लेने की कोशिश हो रही है’. उन्होंने दावा किया कि ‘बीजेपी बंगाल को कभी नहीं जीत पाएगी और यह कि टीएमसी किसी भी तरह के हमले या उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेगी’. मतुआ बहुल इलाकों में रैली करते हुए ममता ने SIR को “पीछे के दरवाजे से एनआरसी लागू करने की साजिश” बताया. उन्होंने कहा कि ‘घुसपैठ को लेकर फैलाए जा रहे दावों के पीछे भी राजनीतिक मकसद है’. ममता के मुताबिक, ‘अगर घुसपैठिए आए हैं तो सवाल यह है कि उन्हें प्रवेश किसने दिया’.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘लड़कियों को रात में कॉलेज से बाहर जाने की परमिशन न मिले,’ दुर्गापुर केस पर CM ममता का विवादित बयान

SIR के विरोध में यात्रा निकालने की घोषणा

इस पूरे विवाद के बीच चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को पत्र भेजकर SIR और अन्य मुद्दों पर स्पष्टीकरण मांगा है. आयोग ने टीएमसी प्रतिनिधिमंडल को 28 नवंबर को बैठक के लिए बुलाया है. जहां पार्टी अपना पक्ष प्रस्तुत करेगी. टीएमसी का आरोप है कि स्पेशल रिवीजन प्रक्रिया का इस्तेमाल राजनीतिक दबाव बनाने और चुनावी माहौल प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है. दूसरी ओर बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि ममता की ‘बेचैनी ही ऐसे बयानों की वजह है’. इस बीच, ममता ने देशभर में SIR के विरोध में यात्रा निकालने की घोषणा कर अपनी लड़ाई को और तेज करने का संकेत दिया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- SIR के विरोध में TMC का विशाल पैदल मार्च शुरू, CM ममता के साथ हैं अभिषेक बनर्जी, समर्थन में उतरे हजारों लोग

First published on: Nov 25, 2025 05:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.