---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल

आसनसोल 350 करोड़ चिटफंड घोटाले में बड़ा एक्शन, टीएमसी नेता सकिल अहमद का बेटा तहसीन गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में आसनसोल 350 करोड़ चिटफंड घोटाले में फरार चल रहे तृणमूल नेता सकिल अहमद के बेटे तहसीन अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 25, 2025 23:04
आसन सोल चिट फंड घोटाले में तहसीन गिरफ्तार

आसनसोल 350 करोड़ चिटफंड घोटाले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर 350 करोड़ चिटफंड घोटाले में फरार चल रहे तृणमूल नेता सकिल अहमद के बेटे तहसीन अहमद को पकड़ लिया है। तहसीन को चंद्रचूर इलाके से धर दबोचा गया। बताया जा रहा है कि आरोपी तहसीन इलाका छोड़कर भागने के फिराक में था, तभी तहसीन की योजना पर आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने पानी फेर दिया।

पुलिस ने तहसीन को सोने के गहनों के साथ पकड़ा। पुलिस अधिकारी ध्रुव दास ने बताया कि रविवार को आरोपी तहसीन को आसनसोल अदालत में पेश किया जाएगा। तहसीन ने आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत जाहंगिरी मोहल्ला इलाके में स्थित अपने घर में एक्शप डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक चिटफंड कंपनी चला रहा था, जिस कंपनी के जरिए उसने 3 हजार से ज्यादा लोगों से 350 करोड़ रुपए से ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करवाए थे। आरोपी ने कुछ दिनों तक अपने इन्वेस्टरों को अच्छे पैसे रिटर्न दिए बाद में अचानक से उसने अपने ग्राहकों को रिटर्न देना बंद कर दिए, जिसके बाद से आरोपी तहसीन के घर पर पैसे वापस लेने की मांग को लेकर प्रतिदिन सैकड़ों ग्राहक घेराव कर प्रदर्शन कर रहे थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: आसनसोल के एक टावर पर लगे पाकिस्तानी झंडे को देख मचा बवाल, थाने में की गई शिकायत

बड़तल्ला इलाके की रहने वाली मौटुसी दत्ता ने आसनसोल नॉर्थ थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने तहसीन अहमद के ऊपर करीब 20 लाख रुपए ठगी करने का आरोप लगाया है। वहीं मौके पर मौजूद एक रबिन्द्र सिंह नामक एक बीएसएफ के रिटायर्ड अधिकारी ने बताया की उन्होंने लोगों की बातों में आकर पहले तीन लाख रुपए लगाए थे, जब उन्होंने देखा कि रिटर्न अच्छा मिल रहा है तो उन्होंने और ज्यादा पैसे लगाए ऐसा करते-करते उन्होंने करीब 41 लाख रुपए निवेश कर दिए। लेकिन अब उनको पैसा मिलना बंद हो गया है, जब भी वह तहसीन अहमद से पैसे की बात करते हैं तो वह बहाने बाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि उनको देखकर कई लोगों ने डेढ़ करोड़ से ऊपर पैसा लगाया, उनका पैसा भी डूब गया है।

---विज्ञापन---

ऐसे में राज्य में विपक्ष के नेता सुवेंधु अधिकारी से लेकर भाजपा के आईटीसेल प्रभारी अमित मालवीय सहित एआईएमआईएम नेता दानिश अजीज ने इस घोटाले की कड़ी निंदा करते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने व आरोपी की तुरंत गिरफ़्तारी की मांग की थी। साथ में उन्होंने यह भी दावा किया कि इस मामले की अगर अच्छे से जांच होगी तो कई अन्य सफेद पोस लोग भी सामने आएंगे, जिसमें तृणमूल नेता भी होंगे। तृणमूल अल्पसंख्यक नेता महफूजुल हसन उर्फ मोनू ने एक संवाददाता सम्मलेन कर तृणमूल नेता सकिल अहमद से तृणमूल का दूर -दूर तक किसी भी तरह का कोई नाता नहीं होने का दावा किया। कहा कि उनके दल को सकिल अहमद के बेटे की करतूत के बारे में पता चल गया था, इसी लिये उनको पहले ही दल से बाहर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: ‘लड़कियों को रात में कॉलेज से बाहर जाने की परमिशन न मिले,’ दुर्गापुर केस पर CM ममता का विवादित बयान

First published on: Oct 25, 2025 11:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.