---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल

बंगाल के 23 साल के लड़के की अनोखी देशभक्ति, टूथपिक पर बनाया देश का सबसे छोटा तिरंगा

राजस्थान के आसनसोल के 23 वर्षीय युवक अभिषेक मोदक ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रति अनोखी देशभक्ति दिखाई। उन्होंने टूथपिक पर 0.1 सेंटीमीटर का राष्ट्रीय ध्वज बनाया, जिसे देश का सबसे छोटा तिरंगा माना जा रहा है। अभिषेक ने चावल के दाने और पेंसिल पर भी माइक्रो आर्ट के ज़रिए तिरंगा बनाया। लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई उनकी कला अब पहचान बन चुकी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Aug 15, 2025 14:58
Abhishek Modak
शख्स ने टूथपिक पर बनाया तिरंगा

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर के स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तरों में ध्वजारोहण किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। हर कोई अपने-अपने तरीके से देश के शहीद जवानों को याद कर रहा है। इसके साथ ही “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत घरों और सार्वजनिक जगहों पर भी झंडा फहराया गया।

इसी बीच पश्चिम बंगाल के आसनसोल के बराकर बेगुनिया के रहने वाले, 12वीं पास कर चुके और सीएमए की तैयारी कर रहे 23 साल के अभिषेक मोदक ने देश के प्रति अपनी एक ऐसी देशभक्ति दिखाई है, जिसने उन्हें चर्चाओं में ला दिया है। अभिषेक ने टूथपिक पर 0.1 सेंटीमीटर का एक राष्ट्रीय ध्वज बना डाला है। यह राष्ट्रीय ध्वज टूथपिक पर बना देश का सबसे छोटा राष्ट्रीय ध्वज माना जा रहा है।

---विज्ञापन---

इसके साथ ही अभिषेक ने देश के लिए 0.5 सेंटीमीटर के चावल के दाने पर भी देश का तिरंगा झंडा बनाया है, जिस चावल की लंबाई 6 मिमी तो चौड़ाई 4 मिमी है। वहीं 1 सेंटीमीटर की एक पेंसिल पर भी अभिषेक ने तिरंगा झंडा बनाया है और देश के प्रति अपनी अनोखी देशभक्ति दिखाई है। अभिषेक की मानें तो उसने लॉकडाउन के समय घर में रहकर माइक्रो आर्ट बनाने की शुरुआत की थी और एक के बाद एक कई आर्ट बनाकर आसनसोल ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लोगों का दिल जीत लिया है।

यह भी पढ़ें : लाल किले के समारोह में नहीं दिखे राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, बीजेपी ने साधा निशाना

---विज्ञापन---

अभिषेक ने बताया कि वह हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अनोखे-अनोखे तरीकों से राष्ट्रीय ध्वज बनाता है और देश के प्रति अपनी अनोखी देशभक्ति दिखाता है। इस वर्ष अभिषेक ने देश के प्रति अपनी ऐसी भक्ति दिखाई है और टूथपिक, चावल के दाने और पेंसिल पर तिरंगा बनाया है।

यह भी पढ़ें : ‘इस दिवाली बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है’, PM मोदी का लाल किले से बड़ा ऐलान

अभिषेक के पिता रंजीत मोदक बराकर में एक होटल चलाते हैं, वहीं अभिषेक की मां गृहिणी हैं और घर का सारा काम देखती हैं। इसके अलावा अभिषेक की एक बहन है, जो कुलटी कॉलेज में पढ़ाई करती है। अभिषेक का पूरा परिवार इस कार्य में उसका पूरा सहयोग करता है। अभिषेक की इस कला ने उसे एक अनोखी पहचान दी है, जिससे समाज में उसे इज्जत और सम्मान भी मिलता है।

First published on: Aug 15, 2025 01:27 PM

संबंधित खबरें