Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बारिश (Heavy Rain) अपना रौद्र रूप दिखा रही है। गुरुवार सुबह से कभी तेज तो कभी धीरे-धीरे बारिश का दौर जारी है। वहीं शुक्रवार को लखनऊ के कैंट इलाके में एक दीवार भी गिर गई। इसमें नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार को ही लखनऊ की कमिश्नर (Lucknow commissioner) ने प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। वह घुटनों तक पानी में उतरीं। बारिश के बाद इलाकों की हालात देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल आदेश जारी किए। कमिश्नर का यह वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: लखनऊ के आयुक्त रोशन जैकब ने शहर में भारी बारिश के बाद जलजमाव की समस्या का निरीक्षण किया।
---विज्ञापन---वीडियो इंजीनियरिंग कॉलेज, जानकीपुरम और रिवरफ्रंट कॉलोनी के आसपास के क्षेत्रों की हैं। pic.twitter.com/65F8hAbJa4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2022
---विज्ञापन---
आदेश के साथ लोगों से की बड़ी अपील
लखनऊ की सड़कों पर भरे पानी का जायजा लेने के बाद कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने तत्काल स्कूलों-दफ्तरों को शुक्रवार को बंद रखने का आदेश जारी किया। साथ ही लोगों से कहा है कि जरूरी होने पर ही घरों से निकलें। यदि कोई जरूरी काम नहीं है तो अपने घरों में ही रहें। बता दें कि मौसम ने अचानक करवट बदली है। इसके कारण लखनऊ समेत लगभग पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश हो रही है। वहीं लकनऊ में कमिश्नर का घुटनों तक पानी में पैदल चलकर इलाकों का जायजा लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
प्रिय प्रदेश वासियो,
प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश होने से जन-जीवन प्रभावित हुआ है, किंतु घबराएं नहीं।
आपकी सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ है।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) September 16, 2022
शुक्रवार को यूपी में हुए दो बड़े हादसे
बता दें कि लखनऊ समेत मध्य यूपी और पूर्वी यूपी में भारी बारिश हो रही है। लखनऊ में शुक्रवार को दिलकुशा इलाके में एक दीवार गिर गई। दीवार के सहारे झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले नौ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इनके अलावा उन्नाव में भी बारिश के कारण एक घर की छत गिर गई। यहां दो नाबालिगों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के सीएम ने पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये की सहायता का एलान किया है।