शिवपुरी: हमारे देश में विद्या को देवी का स्थान दिया गया है और स्कूल को मंदिर का दर्जा दिया गया है। बचपन में हमे शिक्षकों द्वारा भी यहीं पढ़ाया गया है, लेकिन मध्यप्रदेश के एक स्कूल परिसर में एक शिक्षक की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है जो काफी वायरल हो रही है। दरअसल मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना ब्लॉक के पोटा गांव में एक स्कूल परिसर में शिक्षक की पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां शिक्षक अपने साथियों के साथ मुर्गा पार्टी करते नजर आया।
मुर्गा पार्टी करते देख ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
शिक्षक का मुर्गा पार्टी का ये वीडियो गांव के ही एक व्यक्ति ने वायरल किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शिक्षक स्कूल परिसर में मांस पकाता नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल उत्पन्न हो गया।
जांच के बाद कार्रवाई के आदेश
इस पूरे मामले में शिवपुरी जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 की जिला पंचायत सदस्य संध्या लोधी के पति सियाराम लोधी ने इसकी शिकायत कलेक्टर सहित जिला शिक्षा अधिकारी को दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस पूरे मामले के बाद ग्रामीण और परिजन प्रशासन से काफी ज्यादा नाराज हो गए हैं। सभी ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल उत्पन्न हो गया है। इस घटना के बाद अफसरों ने वायरल वीडियो को जांच के लिए भेज दिया है।