Dehradun: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले में शुक्रवार देर रात भारत-नेपाल सीमा स्थित लास्को नदी के पास बादल फट (cloudburst) गया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि करीब 30 घर तबाह हो गए। पिथौरागढ़ के जिला मजिस्ट्रेट आशीष चौहान ने बताया कि बादल फटने की घटना से काफी नुकसान हुआ है। वहीं रात काली नदी में आई बाढ़ से धारचूला और उसके आसपास के इलाकों में भी काफी नुकसान हुआ है। कई घर बह गए हैं और कई बुरी तरह से प्रभावित हैं।
Uttarakhand | A cloud burst occurred near India-Nepal border in Pithoragarh, last night around 1am&caused destruction in Dharchula's Khotila village; water entered houses in Gwal village&Dharchula Malli market
---विज्ञापन---Pithoragarh DM tells ANI that about 30 houses damaged &one woman died pic.twitter.com/4jYGES5UUE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 10, 2022
---विज्ञापन---
भारत-नेपाल सीमा पर फटा बादल, दोनों ओर नुकसान
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) की टीमें मौके पर राहत कार्य में लगी हुई हैं। काली नदी में आई बाढ़ से भारत और नेपाल दोनों के गांवों में नुकसान हुआ है। इससे पहले 20 अगस्त को देहरादून में बादल फटने की इसी तरह की घटना हुई थी। पानी के तेज बहाव से कई सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की खबरें सामने आई थीं। एसडीआरएफ देहरादून के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि हमें विभिन्न परिसरों में पानी घुसने और कई इलाकों में सड़क क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। टीमें राहत कार्य में जुटी है।
मुख्यमंत्री धामी ने किया क्षेत्रों का दौरा
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के रायपुर के सरखेत गांव में प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। बाढ़ और बादल फटने के कारण संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है। कई इमारतों में पानी घुस गया तो कई इमारतें तेज बहाव में बह गई हैं। राज्य के कई हिस्सों में आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है।
राज्य के सभी विभागों को अलर्ट रहने के लिए निर्देश
सीएम धामी ने राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और प्रशासन के अन्य अधिकारियों को देहरादून समेत गढ़वाल संभाग में भारी बारिश के बाद हुई तबाही को लेकर अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने का भी निर्देश दिया है। एसडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया है। कुछ ने पास के एक रिसॉर्ट में शरण ली है।