Sonam Chishti: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में राज्यमंत्री किन्नर सोनम चिश्ती ने राज्य के अफसरों को श्राप दिया है। कहा कि अगले यूपी के अफसर जन्म किन्नर हो जाएंगे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उन्होंने अधिकारियों को जमकर लताड़ा है।
दरअसल, यह पूरा मामला राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले का है। सोनम चिश्ती लखनऊ से सुल्तानपुर जा रही थीं। जैसे उनकी गाड़ी बाराबंकी जिले में लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर बारा टोल के पास पहुंची, उन्होंने देखा कि तमाम गोवंश बैठे हैं। उन्होंने अपनी गाड़ा रुकवाई और वहां के हालात पर वीडियो बनाया।
देखिए VIDEO…
'अगले जन्म किन्नर हो जाएंगे'
---विज्ञापन---◆ गायों की हालत देख यूपी के अफसरों को योगी की मंत्री सोनम किन्नर ने दिया श्राप! #sonam | #UttarPradesh | सोनम किन्नर pic.twitter.com/bc33M37BhT
— News24 (@news24tvchannel) July 14, 2023
अफसर खा जा रहे चारा-भूसा
वीडियो में देख सकते हैं कि सोनम चिश्ती टोल के पास हाइवे पर गोवंश के बीच बैठ जाती हैं। कहती हैं कि हमारे सरकार योगी आदित्यनाथ जी इतना अच्छा काम कर रहे हैं। गोवंश संरक्षण के लिए योगीजी बहुत काम कर रहे हैं। पैसा दे रहे हैं। लेकिन यूपी के भ्रष्ट अधिकारी गोवंश की देखभाल नहीं कर रहे हैं। इन अधिकारियों के चलते गोमाता को दर-दर भटकना पड़ रहा है। सड़क पर गोवंश बैठे हैं। लोग आ-जा रहे हैं। मैं मांग कर रही हूं कि जो अधिकारी गोवंश का चारा-भूसा खा जा रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने श्राप देते हुए कहा कि अगले जन्म में इन अधिकारियों को किन्नर जन्म मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Gyanvapi Mosque Case: वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद की कार्बन डेटिंग पर फैसला रखा सुरक्षित, 21 जुलाई को आएगा आदेश