Rampur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सपा सरकार के पूर्व काबिना मंत्री और सपा के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdulla Azam Khan) ने सरकार की ओर से की गई वाई श्रेणी की सुरक्षा (Y Category Security) को लौटा दिया है। रामपुर के एएसपी संसार सिंह ने कहा कि है उन्हें नहीं पता आजम खान और उनके बेटे अबदुल्ला आजम खान कहां हैं। वहीं वापस लौटे सभी गनर (gunner) की पुलिस लाइन में आमद करा दी गई है।
23 सितंबर को सर गंगाराम में भर्ती हुए थे आजम
जानकारी के मुताबिक 23 सितंबर को आजम खान दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हुए थे। वाई श्रेणी के तहत उनकी सुरक्षा में लगे तीन गनर उनके साथ गए थे। जहां से उन्हें वापस भेज दिया गया। पुलिस को अब नहीं पता कि आजम खान कहां हैं। वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने भी 22 सितंबर को अपनी सुरक्षा में लगे गनर छोड़ दिए हैं। एएसपी संसार सिंह ने बताया कि सिपाहियों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले तो वे वापस आ गए हैं।
अभी पढ़ें – इस कारण से पंजाब और हरियाणा में महंगी हुईं सब्जियां, यहां देखें- नए दामों की लिस्ट
Rampur, UP | 3 gunners, part of MLA Azam Khan's security, who went to Delhi as the MLA was admitted at Gangaram hospital, were returned. Another gunner, posted with his son- MLA Abdullah Azam Khan's security was returned after the gunner could not trace Azam: Dr Sansar Singh, ASP pic.twitter.com/UPtlJPJJpf
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 26, 2022
अभी पढ़ें – MP Crime: जिस जगह मिले थे कपड़े वहीं मिली जुड़वा बच्चों की लाश, मां पर हत्या का शक
पुलिस को नहीं पता कहां हैं दोनोंः एएसपी
एएसपी ने कहा कि फिलहान उन्हें नहीं पता कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान कहां हैं। साथ ही कहा कि यदि दोनों नेता यदि अपनी सुरक्षा को वापस मांगेंगे तो उन्हें गनर वापस दिए जाएंगे। बता दें कि कुछ समय पहले आजम खान की सुरक्षा में सरकार की ओर कटौती की गई थी। पूर्व में उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, लेकिन बाद में उनकी सुरक्षा कम कर दी गई थी।
सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी आजम खान ने
पूर्व में सपा नेता आजम खान की ओर से कहा गया था कि उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। कई लोग उनसे दुश्मनी मानते हैं। उन्हें धमकियां मिल रही हैं, इसलिए उनकी जेड श्रेणी की सुरक्षा वापस की जाए, लेकिन उनकी सुरक्षा वाई श्रेणी की कर दी गई थी। अब उन्होंने अपनी इस वाई श्रेणी की सुरक्षा में लगे सभी तीन गनर वापस कर दिए हैं। एएसपी ने बताया कि सभी गनर की पुलिस लाइन में आमद करा दी गई है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें