---विज्ञापन---

Noida: बोड़ाकी तक नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन विस्तार की योजना तैयार, यात्रियों को मिलेगा फायदा

Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा में सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के डिपो स्टेशन तक चलने वाली नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन (Metro Aqua Line) को बोड़ाकी तक बढ़ाया जाएगा। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड के सामने 2.6 किमी लंबे ट्रैक के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) प्रस्तुत […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 10, 2022 14:14
Share :

Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा में सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के डिपो स्टेशन तक चलने वाली नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन (Metro Aqua Line) को बोड़ाकी तक बढ़ाया जाएगा। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड के सामने 2.6 किमी लंबे ट्रैक के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) प्रस्तुत की गई। डीपीआर के मुताबिक 2.6 किमी लंबे ट्रैक पर दो स्टेशन (जूनपत और बोड़ाकी) होंगे। इससे दादरी और बोड़ाकी के आसपास से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच यात्रा करने वाले हजारों दैनिक यात्रियों को फायदा होगा।

प्राधिकरण की 127वीं बैठक में पेश हुआ प्रस्ताव

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 127वीं बोर्ड बैठक में बोड़ाकी मेट्रो का प्रस्ताव पेश किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण के संबंधित विभागों ने भी इसके बारे में जांच की है। इसे जल्द ही नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Noida Metro Rail Corporation Limited) को भेजा जाएगा। प्रक्रिया के अनुसार NMRC एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक के निर्माण और इसे पूरा करने के लिए एक एजेंसी का चयन करेगी। साथ ही नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक प्रस्तावित मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए कास्टिंग यार्ड को सेक्टर-2 के पास चिह्नित किया गया है। NMRC को इस बारे में जानकारी दे दी गई है।

---विज्ञापन---

ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए तैयार किया प्लान

भविष्य में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव और उससे निपटने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने तैयारी शुरू कर दी है। प्राधिकरण पूरे शहर के लिए व्यापक मोबिलिटी प्लान तैयार कर रहा है। इसकी जिम्मेदारी राइट्स को दी गई है जो पहले ही अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप चुकी है। वहीं ट्रैफिक पुलिस से आए सुझावों को शामिल करते हुए जल्द ही फाइनल रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। इसके आधार पर ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक से निपटने के लिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म प्लान पर भी काम किया जाएगा। इसकी एक रिपोर्ट प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष रखी गई थी।

गांवों में प्राधिकरण बनाएगा मैरिज होम और प्ले ग्राउंड

जमीन की उपलब्धता के आधार पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकांश गांवों में मैरिज हॉल और खेल के मैदान बनाने का भी प्रयास कर रहा है। चुहरपुर, सिरसा, दादा और रोशनपुर में विवाह कार्यक्रमों के लिए हॉल और खेल के मैदानों का डिजाइन तैयार किया गया है। इसके साथ ही बादलपुर, धूममनिक पुर, सैनी, खोदना खुर्द, जलपुरा, पटवारी, ईमानाबाद, खेड़ा चौगानपुर, हल्दौनी, हबीबपुर सहित कई गांवों के डिजाइन भी तैयार किए गए हैं। परियोजना विभाग जल्द ही इन पर काम शुरू करेगा। वहीं ग्रेटर नोएडा के स्वर्णनगरी, सिग्मा फोर, एटा वन, नॉलेज पार्क II, इकोटेक वन, इकोटेक 9 में सामुदायिक केंद्र स्थापित करने का नक्शा तैयार किया गया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 10, 2022 02:14 PM
संबंधित खबरें