Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल न मिलने पर अपनी पत्नी का सिर मुंडवा दिया और तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। महिला और उसके मायका पक्ष ने थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की है। अब एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
दो साल पहले हुई थी शादी, कर रहा मांग
मामला 14 अगस्त का बताया गया है। मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने बताया कि करीब दो साल पहले उसका निकाह अफजलपुर पाउटी में रहने वाले अलहम अली से हुई थी। आरोप है कि पति दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था, लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। कई बार घर से भी निकाल दिया। विवाहिता के मायके वालों ने कई बार दोनों पक्षों में पंचायत कराई।
सात जून को महिला का सिर मुंडवा दिया
विवाहिता का आरोप है कि अहमद अली शादी के बाद से ही बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था। सात जून को आरोपित पति ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसका सिर मंडवा दिया। तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। विवाहिता जैसे-तैसे अपने मायके पहुंची। इसके बाद मायके वालों ने फिर से पंचायत करके उसे दोबारा ससुराल में भेज दिया, लेकिन 14 अगस्त को पति ने फिर से उसे तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया।
एसएसपी ने दिए थाना पुलिस को सख्त निर्देश
जानकारी के मुताबिक शनिवार को विवाहिता ने मेरठ के एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद कंकरखेड़ा थाना पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। संबंधित क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लेकिन पीड़िता की तहरीर में बाल काटने या सिर मुंडवाने का जिक्र नहीं है। फिर भी पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।