---विज्ञापन---

Lucknow: मां के साथ पार्क में घूम रहे युवक पर पिटबुल ने किया हमला, अब कुत्ते के मालिक को खोज रही पुलिस

Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) एक बार फिर से पिटबुल (Pitbull Attack) के हमले की खबर सामने आई है। यहां गोमती नगर में पार्क में अपनी मां के साथ घूम रहे एक युवक पर हमला कर दिया। प्रांचल मिश्रा नाम के युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 12, 2022 15:04
Share :

Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) एक बार फिर से पिटबुल (Pitbull Attack) के हमले की खबर सामने आई है। यहां गोमती नगर में पार्क में अपनी मां के साथ घूम रहे एक युवक पर हमला कर दिया। प्रांचल मिश्रा नाम के युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पीड़ित ने अज्ञात पिटबुल के मालिक के खिलाफ गोमतीनगर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।

10 सितंबर को मां के साथ पार्क में घूमने गया था युवक

पीड़ित ने शिकायत में लिखा है कि 10 सितंबर को रात करीब साढ़े 10 बजे वह अपनी मां के साथ पार्क के पास टहल रहा था। तभी एक पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि जब उसकी मां ने उसे बचाने की कोशिश की तो कुत्ते ने उन पर भी हमला कर दिया। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हुए युवक को उसकी मां ने रात में ही अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके बाद पीड़ित अपने घर पहुंचा।

---विज्ञापन---

82 साल की बुजुर्ग को मार डाला था पिटबुल ने

आपको बता दें कि लखनऊ में पिटबुल कुत्ते के हमले का यह पहला मामला नहीं है। इसी साल जुलाई में लखनऊ में एक 82 वर्षीय महिला को उनके पालतू पिटबुल कुत्ते ने मौत के घाट उतार दिया था। मृतका की पहचान सुशीला त्रिपाठी के रूप में हुई। वह घर में अकेली थी। जांच में सामने आया था कि वह छत पर पिटबुल को खाना देने के लिए गई थी, तभी पिटबुल ने उन पर हमला कर दिया था। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई।

नोएडा-गाजियाबाद में भी बढ़ गए हैं मामले

हाल ही में पालतू कुत्तों द्वारा लोगों पर हमला करने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। कुछ हफ्ते पहले गाजियाबाद की चार्म्स काउंटी सोसायटी में एक पालतू कुत्ते ने लिफ्ट के अंदर एक बच्चे पर हमला करते हुए उसे घायल कर दिया। जबकि कुत्ते की मालकिन वहीं खड़ी होकर बच्चे को देखती रही थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। गाजियाबाद नगर निगम ने महिला पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया था। इसके अलावा नोएडा में अन्य हाउसिंग सोसायटी में लिफ्ट में भी पालतू कुत्तों द्वारा लोगों को काटे जाने के मामले सामने आए हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 12, 2022 03:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें