Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Praesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बख्शी का तालाब इलाके में सोमवार देर रात दो मंजिला मकान में रसोई गैस सिलेंडर फट गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। जबकि गंभीर रूप से घायल पांच लोग अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि धमाके के बाद घर का एक बड़ा हिस्सा कुछ ही सेकेंड में मलबे में तब्दील हो गया। पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
Uttar Pradesh | Several people were injured due to a cylinder blast that occurred in Lucknow's Bakshi Ka Talab area. Injured rushed to hospital, police on the spot. Nearby houses damaged, rescue operation underway
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 3, 2022
विस्फोट के बाद लग गई आग
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान 30 वर्षीय जुबैर के रूप में हुई है। जबकि घायलों के नाम सलमान (25), सैफ (17), उमर (8 माह), शबनम (35) और जकीरा (50) हैं। ये सभी घायल गंभीर हालत में बीकेटी के राम सागर मिश्रा अस्पताल में भर्ती हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के बाद मकान में आग भी लगी थी, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
सीएम ने हादसे पर दुख जताया
बीकेटी सर्किल ऑफिसर नवीना शुक्ला ने बताया कि बरगढ़ी इलाके में एक दो मंजिला घर एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के बाद गिर गया है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मामले की जांच कराई जा रही है। इसके अलावा हादसे की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।
शाहजहांपुर में हुई थी 4 महिलाओं की मौत
बता दें उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 2 जुलाई को एक शादी वाले घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडरों में विस्फोट हुए थे। इस हादसे में गांव की पूर्व महिला प्रधान समेत चार महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे वाले दिन यहां एक परिवार में लड़की की बारात आनी थी। घर में खुशियों का माहौल पल भर में मातम में बदल गया।