Ghazipur Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां के सुहवाल थाना क्षेत्र के ढधानी भानमाल राय गांव में सोमवार को 35 वर्षीय महिला ने अपने पति के साथ झगड़ा होने के बाद अपने तीन मासूम बच्चों की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक महिला ने बच्चों को जहर दिया था, जिनके कारण उनकी मौत हो गई। आरोपी महिला की पहचान सुनीता यादव के रूप में हुई है।
महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गाजीपुर के एसपी रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। उसने अपने तीन बच्चों को जहर दिया था, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। पूछताछ में सामने आया है कि सुनीता ने अपने पति से झगड़े के बाद बच्चों को जहर दिया था।
मायके में थी महिला, पति से हो गया फोन पर झगड़ा
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुनीता की शादी रेवतीपुर थाना क्षेत्र के सैयतबंध क्षेत्र के बालेश्वर यादव के साथ हुई थी। दोनों के दो बेटे हिमांशु (11), प्रियांशु (8) और एक बेटी दिव्यांशी (7) थे। सुनीता रक्षाबंधन के लिए गांव धधानी भानमल राय में अपने माता-पिता के घर गई थी। 13 अगस्त को उसने अपने पति से बात की थी, जिसमें दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। उसके बाद सुनीता ने सोमवार सुबह तीनों बच्चों को जहर दे दिया।
पहले बेटे फिर बेटा और बेटी ने तोड़ दिया दम
अचानक तीनों बच्चों की तबीयत खराब होने पर सुनीते के मायके वालों के होश उड़ गए। सुनीता के भाई और अन्य परिजन तीनों बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया। जहकि अन्य दो बच्चों की वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। हालांकि इलाज के दौरान इन दोनों बच्चों की भी मौत हो गई। एसओ सुहवल तारामती यादव ने बताया कि महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।