Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में इंदिरापुरम (Indirapuram) में एक बहुमंजिला इमारत की 10वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर 54 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस को प्रारंभिक जांच के बाद आशंका है कि यह मामला आत्महत्या का है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दिल्ली के रहने वाले हैं, 10 साल से गाजियाबाद में रह रहे हैं
जानकारी के मुताबिक घटना गाजियाबाद स्थित जयपुरिया सनराइज ग्रीन्स के एन-ब्लॉक टावर की है। महिला अपने पति के साथ बिल्डिंग की पहली मंजिल पर रहती थी। पुलिस ने महिला की पहचान तापुषी साधु के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि सहवाल साधु (56) लक्ष्मी नगर की एक स्टील कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम करते हैं। दोनों मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले दस साल से इंदिरापुरम की इस सोसायटी में रह रहे थे।
बाथरूम में नहा रहा था पति और हो गई वारदात
इंदिरापुरम थाना प्रभारी देवपाल सिंह ने बताया कि घटना सोमवार सुबह करीब आठ बजे की है। टावर के सुरक्षा गार्ड ने एक तेज आवाज सुनी। जब वह दौड़कर मौके पर पहुंचा तो वहां महिला को खून से लथपथ देखा। सोसायटी के गार्ड ने तत्काल पुलिस और टावर में रहने वाले लोगों को जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना वाले समय मृतका का पति बाथरूम में था, जबकि नौकरानी किचिन में थी।
अभी पढ़ें – Haryana: मामूली कहासुनी को लेकर हुए विवाद में दो युवकों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
इकलौता बेटा दस साल से नीदरलैंड में है
वहीं महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से कमजोर थी। उसका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। दंपति का एक बेटा भी है, जो पिछले 10 वर्षों से नीदरलैंड में रह रहा है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। साथ ही सोसायटी और टावर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें