Basti Crime News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सोमवार सुबह एक युवक की खेत में तो युवती की घर में लाश मिली। मरने वाले प्रेमी-प्रेमिका बताए जा रहे हैं। युवक के परिजनों ने युवती के परिवार वालों पर ऑनर किलिंग का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने युवक की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं युवती का शव भी कब्र से निकाला गया है। गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात की गई है।
अंकित और अमीना में थी गहरी दोस्ती
घटना बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाली कुमारी देवी पत्नी रामफेर ने थाना पुलिस को एक तहरीर दी है। इसमें कहा है कि उसके बेटे अंकित की गांव में ही रहने वाली अमीना खातून से गहरी दोस्ती थी। कुमारी देवी का आरोप है कि अमीना के दो सगे भाइयों और एक चचेरा भाई ने उनके बेटे की हत्या की है। इन्हीं तीनों लोगों ने अपनी बहन अमीना खातून को भी मार डाला है। पुलिस ने कुमारी देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अभी पढ़ें – Swine Flu: झारखंड में स्वाइन फ्लू के चार केस मिले, हाई अलर्ट पर हेल्थ डिपार्टमेंट
Basti, UP | A body, identified to be of a youth, Ankit, was found in a farm nearby. Brother of deceased informed that victim had gone to Irshad & Irfan's house: ASP Deependra Chaudhary on honor killing (27.08) (1/2) pic.twitter.com/tjls3A3lfb
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 29, 2022
ट्रैक्टर चलाने के बहाने बुलाया था अंकित को
कुमारी देवी का कहना है कि अमीना के दो सगे भाइयों और एक चचेरे भाई ने उनके बेटे अंकित को ट्रैक्टर चलाने के बहाने बुलाया था। इसके बाद उसकी हत्या करके शव को खेत में फेंक दिया। वहीं सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अंकित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रुधौली थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है।
अभी पढ़ें – दिल्ली जा रहे मंत्री जी ने सैफई में देखी ओवरलोडिंग तो अधिकारी को कर गए निलंबित, देखें Video
मजिस्ट्रेट के सामने अमीना का शव कब्र से निकाला
एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि अंकित के परिवार वालों ने ऑनर किलिंग का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अमीना खातून की भी उसके घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। घर वालों ने अमीना का शव दफना दिया था, लेकिन देर रात मजिस्ट्रेट की निगरानी में अमीना के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला दो समुदायों का होने के कारण गांव में पोर्स की तैनाती की गई है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें