Bareilly News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां घर में बिस्तर पर खेल रही एक आठ माह की बच्ची के पास चार्जिंग पर लगा मोबाइल फोन फट (mobile phone explodes) गया। बच्ची झुलस गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। करीब छह माह पहले ही बच्ची के पिता ने फओन खरीदा था। पुलिस को मामले की शिकायत नहीं की गई है।
छह महीने पहले ही खरीदा था मोबाइल
घटना रविवार देर रात बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के पचोमी गांव की है। आठ माह की मासूम नेहा की मां कुसुम कश्यप और पिता सुनील कुमार कश्यप ने बताया कि उन्होंने करीब छह माह पहले ही एक मोबाइल फोन खरीदा था। मोबाइल की बैटरी कुछ दोनों से फूल गई थी। रविवार देर रात बच्ची कमरे में बिस्तर पर सो रही थी। उसके पास में सोलर पावर प्वाइंट के स्विच से फोन को चार्जिंग पर लगाया था। बच्ची के पास कमरे में कोई भी नहीं था।
विस्फोट के बाद कमरे में पहुंची मां, तो झुलसी थी बेटी
नेहा की मां कुसुम कमरे के बाहर कुछ काम में लगी थी। तभी कमरे से अचानक विस्फोट की आवाज आई। कुसुम भाग कर कमरे में गई तो उसके होश उड़ गए। कमरे में धुआं में था। बच्ची बुरी तरह से झुलसी हुई थी। घटना के बाद कुसुम के परिवार समेत आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। माता-पिता बच्ची को तत्काल अस्पताल में लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया।
इलाज के दौरान बच्ची ने तोड़ दिया दम
लेकिन बच्ची की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। नतीजतन सोमवार को बच्ची की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बच्ची के माता-पिता की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।जानकारी के मुताबिक बच्चे का पिता मजदूर हैं। बिना बिजली कनेक्शन के एक निर्माणाधीन मकान में रहते हैं। मोबाइल चार्ज करने के लिए वह सोलर प्लेट और बैटरी का उपयोग करता है। दंपति की दो बेटियां थीं। बड़ी बेटी नंदिनी 5 साल की है।
आगरा में 20 साल के युवक की भी हुई थी मौत
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहाबाद कस्बे के गांव छतरियापुरा में नीरज तथा धर्मेंद्र चचेरे भाई थे। जुलाई 2019 में दोनों शाम के समय एक ही ईयरफोन को अपने-अपने कान में लगाकर गाना सुन रहे थे। मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था। तभी अचानक तेज धमाके के साथ मोबाइल फोन फट गया। घटना में नीरज (20 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल का गंभीर हालत में फतेहाबाद कस्बे के एक अस्पताल में इलाज चला था।