Amethi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) जिले में बारावफात के जुलूस में सिर तन से जुदा के नारे लगाए गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Video Viral) हुआ। वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आई और मामले में सात लोगों को पकड़ा। इनमें दो नाबालिग भी हैं।
वीडियो सामने आने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
जानकारी के मुताबिक अमेठी में बारावफात के जुलूस के दौरान कथित तौर पर सिर तन से जुदा के नारे लगाए गए थे। अमेठी पुलिस ने सोमवार को दो नाबालिगों समेत सात लोगों को पकड़ा। बता दें कि नारे लगाते लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था।
जुलूस में शामिल हुए थे हजारों लोग
अमेठी में मोहम्मद जायसी की दरगाह पर हर साल रबीउल अव्वल साधारण तरीके से मनाया जाता है। इस साल भी सैकड़ों लोग जुलूस निकालकर त्योहार मनाने के लिए जुटे थे। लेकिन जुलूस में एक समूह ने अचानक नारे लगाना शुरू कर दिया। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि नारे लगाने में युवा और कुछ बच्चे भी शामिल हैं।
अभी पढ़ें – Chhattisgarh: मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार कल, सीएम भूपेश भी शामिल होने पहुंचेंगे सैफई
राजस्थान में सामने आया था ऐसा ही मामला
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर नौ लोगों को नामजद किया है। मामले की जांच के लिए मौके पर डीआईजी अमरेंद्र कुमार सिंह पहुंचे। वहीं अमेठी के पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि यह वीडियो जयस इलाके का है। आपको बता दें कि ऐसा ही एक वाक्या राजस्थान के जोधपुर में रविवार को हुआ था। यहां भी सिर तन से जुदा के नारे लगाए गए।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By