संभल में सीओ रहे फिरोजाबाद के एएसपी अनुज चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अब उन्होंने एक यूट्यूबर ने फोन कर केस दर्ज करवाकर जेल भिजवाने की धमकी दी. इसका एक अपुष्ट ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ऑडियो में दो लोगों के बीच बातचीत हो रही है. बातचीत यूटयूबर मशकूर रजा दादा और ASP अनुज चौधरी के बीच हो रही है.
अब मशकूर रजा को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है. मकशूर पर सरकारी योेजना के नाम पर फिरौती मांगने का आरोप लगा है. पुलिस मशकूर पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसी बीच मकशूर और ASP के बीच बातचीत का ऑडियो पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
क्या है पूरा विवाद?
बता दें कि 24 नवंबर 2024 को संभल में हिंसा हुई थी, जिसके बाद तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी काफी सुर्खियों में रहे थे। उनके द्वारा दिए गए बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. इसके बाद मुरादाबाद के थाना मैनाठेर क्षेत्र के गांव पहाड़पुर के रहने वाले यूटयूबर मशकूर रजा दादा ने अनुज चौधरी को फोन किया था और इंटरव्यू देने के लिए दबाव बनाया था लेकिन अनुज चौधरी ने इससे इनकार कर दिया था.
मशकूर रजा ने सीएम का नाम लेते हुए धमकी भी दी थी. इसके बाद आरोपी पर केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया था. अब वह जेल से बाहर आया है और कहा है कि चौधरी ने उन्हें इतना पीटा कि उनका शरीर और करियर दोनों टूट गए. वह बार‑बार कहता है कि अगर गोली मार देते तो कहानी खत्म हो जाती.
यह भी पढ़ें: 2 करोड़ की लूट के आरोपी का UP पुलिस ने किया एनकाउंटर, बाल बाल बचे ASP अनुज चौधरी
नये ऑडियो में कथित तौर मकशूर रजा कह रहा है कि आपने मेरा कैरियर और शरीर बर्बाद कर दिया है. मेरा चैनल डिलीट करवा दिया है. अच्छा होता कि आप मुझे गोली ही मार देते. मैं यहां नहीं जाऊंगा. इन्साफ होगा.










