Raid on Halal Certified Food Items: हलाल प्रमाणित खाद्य पदार्थों पर प्रतिबंध को लेकर उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी में हाल ही में हलाल प्रमाणित खाद्य पदार्थों पर प्रतिबंध लगाने के बाद गोरखपुर के मुख्य खाद्य सूचना अधिकारी ने मंगलवार को सिटी मॉल और एडी मॉल में छापेमारी की है। अधिकारियों ने बताया कि टीम ने गोरखपुर में 7 से 8 जगहों पर छापेमारी की है। लेकिन कहीं भी हलाल सर्टिफाइड खाद्य पदार्थ नहीं मिला।
मीडिया से बात करते हुए मुख्य खाद्य सूचना अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी ने कहा कि उर्वरकों और पेय पदार्थों पर एफएसआई लोगो के अलावा हमें कुछ हलाल-प्रमाणित खाद्य पदार्थों के बारे में सूचना मिली। जिनकी बिक्री पर राज्य सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद हमने कई जगहों पर छापेमारी की है।
नहीं मिला हलाल प्रमाणित वाला कोई खाद्य पदार्थ
उन्होंने बताया कि सात से आठ स्थानों पर छापेमारी की है, लेकिन हलाल प्रमाणित वाला कोई खाद्य पदार्थ नहीं मिला। उन्होंने बताया कि कोई भी हलाल प्रमाणित खाद्य पदार्थ हमें मिलेगा उसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। इसको लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार की अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने हलाल प्रमाणित खाद्य पदार्थ को लेकर बड़ी फैसला लिया था। यूपी सरकार ने राज्य की सीमा के भीतर हलाल सर्टिफाइड फूड आइटम्स की बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है।
क्या है हलाल प्रमाणित खाद्य पदार्थ
हलाल प्रमाणीकरण एक प्रकार का सत्यापन है कि किसी उत्पाद का निर्माण इस्लाम की मान्यताओं के अनुसार किया गया है और इसमें कोई निषिद्ध घटक नहीं है और यह धार्मिक रूप से शुद्ध है। इसको लेकर उठे विवाद के बाद दर्ज एफआईआर पर गौर करें तो हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, जमीयत उलेमा हिन्द हलाल ट्रस्ट दिल्ली, हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया मुम्बई, जमीयत उलेमा महाराष्ट्र मुम्बई और अन्य एक धर्म विशेष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।