Greater Noida News: यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) की ग्रुप हाउसिंग भूखंड योजना 28 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी. आवेदन करने के लिए अब सिर्फ 5 दिन बचे हैं. इसके बाद 28 नवंबर को नीलामी के जरिए भूखंड आवंटित किए जाएंगे. पिछली ग्रुप हाउसिंग योजना में सफलता कम मिली थी. 17 भूखंडों में से केवल 1 के लिए ही बोली लगी थी, बाकी 16 भूखंड बिक नहीं पाए थे.
हर भूखंड पर 3 आवेदन जरूरी
इस बार यीडा ने सेक्टर 17, 18 और 22 डी में नई योजना निकाली है. उम्मीद है कि इस बार सभी भूखंडों के लिए पर्याप्त आवेदन आएंगे. नीलामी के लिए हर भूखंड पर कम से कम 3 आवेदन होना जरूरी है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बनने से ग्रुप हाउसिंग की मांग बढ़ने की संभावना है, लेकिन यीडा क्षेत्र में बसावट की धीमी रफ्तार और जमीन की बढ़ती कीमतें एक बड़ी चुनौती बनी हुई हैं.
प्लाॅट की ज्यादा मांग
यीडा की स्वतंत्र भूखंड यानी प्लाॅट योजना में 200 वर्गमीटर के 276 भूखंडों के लिए 54 हजार से अधिक आवेदन मिले थे. इससे स्पष्ट है कि लोग ग्रुप हाउसिंग की तुलना में स्वतंत्र भूखंडों में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं. शहरी आधारभूत सुविधाओं की कमी भी बसावट को प्रभावित कर रही है. यीडा इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है, लेकिन फिलहाल इसका असर नजर नहीं आ रहा.