Yamuna Expressway Road Accident : यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। एक कार ने ईंट से भरे ओवरलोड ट्रॉले को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें मां-बेटी फंस गईं। हादसे के बाद कार में फंसीं मां-बेटी ने चीखते चिल्लाते हुए कह रही थीं कि हमें प्लीज बचा लीजिए। पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला।
यह हादसा युमना एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के पास हुआ। दिल्ली की रहने वाली मां-बेटी अपनी क्रेटा से ग्रेटर नोएडा से वापस अपने घर लौट रही थीं। इस दौरान आगे चल रहे ईंट से भरे ट्रॉले से तेज रफ्तार क्रेटा जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के सारे एयरबैग खुल गए, जिससे मां-बेटी की जान बच गई, लेकिन वे लहुलूहान हो गए।
यह भी पढ़ें : Greater Noida News: यमुना एक्सप्रेसवे पर पलटी तेज रफ्तार कार; महिला सिपाही समेत दो की मौत, 7 गंभीर
यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एयर बैग ने बचाई मां-बेटी की जान। pic.twitter.com/zifO4YpiZk
---विज्ञापन---— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) May 24, 2024
कार का इंजन हुआ क्षतिग्रस्त
इस हादसे से कार के आगे वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और मां-बेटी गाड़ी में फंस गईं। स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए। सूचना पर पहुंची दनकौर थाने की पुलिस ने बड़ी मशक्कत से मां-बेटी को कार से सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने लोगों की मदद से रस्सी बांधकर कार का दरवाजा खोला था।
यह भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेसवे से आगरा जा रहे वायु सेना अधिकारी के परिवार की कार हादसे का शिकार, पत्नी की मौत
हादसे का वीडियो आया सामने
यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मां-बेटी डरी हुई नजर आ रही हैं। पुलिस कर्मी और लोग मदद के लिए जुटे हैं। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉला डिवाइडर से टकरा गया। सड़कों पर ईंटें गिरी दिख रही हैं। कार से सुरक्षित निकालने के बाद मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत ठीक है।