Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतें और किसान यूनियन आर-पार के मूड में है। भारतीय किसान यूनियन नेता नरेश टिकैत ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में महापंचायत बुलाई है। इस दौरान पहलवानों के जारी विरोध पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। नरेश टिकैत किसान नेता के साथ बालियान खाप के मुखिया भी हैं। टिकैत ने कहा कि इस मामले पर महापंचायत में विस्तार से चर्चा की जाएगी।
उधर, किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि पहलवानों के मुद्दे पर सोनीपत में चार जून को महापंचायत होगी। जिसमें पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और राष्ट्रीय लोकदल के चीफ जयंत चौधरी शामिल होंगे। पहलवानों की चेतावनी को देखते हुए दिल्ली में इंडिया गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
#WATCH | Heavy security deployed near India Gate area. Rapid Action Force and Delhi Police along with Riot Control Vehicle present at the spot. pic.twitter.com/6kCDOTCAYI
— ANI (@ANI) May 31, 2023
---विज्ञापन---
गंगा में पहलवानों ने नहीं बहाया मेडल, टिकैत के समझाने पर माने
पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट मंगलवार की शाम हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने अपने मेडल्स को गंगा में प्रवाहित करने की धमकी दी थी। लेकिन खान और किसान नेताओं के समझाने पर वे पीछे हट गए। नरेश टिकैत ने उनकी मांग को पूरा कराने के लिए पांच दिन का वक्त मांगा है।
टिकैत ने कहा कि महापंचायत में विभिन्न खापों के कई प्रतिनिधि और उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के प्रमुख पहलवानों के विरोध में आगे की रणनीति तय करने के लिए महापंचायत में भाग लेंगे। दिल्ली पुलिस ने 28 मई को पहलवानों को गिरफ्तार किया था और कानून व्यवस्था के उल्लंघन के आरोप में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: जवानों ने पुंछ में LoC पर तीन पाकिस्तानी घुसपैठिए दबोचे, IED-AK47 और ड्रग्स का जखीरा मिला