Who is IPS Mohsin Khan: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक आईपीएस पर रेप का आरोप दर्ज किया गया है। आईपीएस का नाम मोहसिन खान है। जिन पर आईआईटी कानपुर की छात्रा ने प्रेम जाल में फंसाकर रेप करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को छात्रा की शिकायत के बाद एक महिला डीएसपी और एसीपी को जांच सौंपी गई। उन्होंने मोहसिन खान से दो घंटे तक पूछताछ की। बताया जा रहा है कि इसमें आरोप को सही पाया गया। जिसके बाद एसीपी को उनके पद से हटाकर FIR दर्ज करने का आदेश दे दिया गया। आइए जानते हैं आईपीएस मोहसिन खान कौन हैं?
साइबर क्राइम में एसीपी
आईपीएस मोहसिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में एसीपी के पद पर तैनात थे। वह लखनऊ के रहने वाले हैं। मोहसिन खान साइबर क्राइम में एसीपी के तौर पर काम कर रहे थे। कई कार्यक्रमों में वह साइबर सिक्योरिटी के प्रति जागरूक करते हुए भी नजर आते थे।
A student from IIT Kanpur has bravely come forward, accusing ACP Mohsin Khan of a grave crime.
This officer, deceitfully presenting himself as single, pursued and assaulted the young woman.
---विज्ञापन---Now, a Special Investigation Team has been assembled to delve into this harrowing… pic.twitter.com/lUFvB8uSAw
— Nut Boult (@NutBoult) December 12, 2024
शादी की बात छुपाकर किया रेप
जानकारी के अनुसार, वह आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं। यहीं उनकी एक पीएचडी कर रही छात्रा से मुलाकात हुई। मोहसिन खान पर आरोप हैं कि उन्होंने अपनी शादी की बात छुपाकर छात्रा को झांसा दिया और रेप किया। छात्रा की शिकायत के बाद कल्याणपुर थाने में एसीपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल इंवेस्टीगेटिव टीम (SIT) भी गठित कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: Good News! ग्रेटर नोएडा में 30 से 45 मिनट का सफर 2 मिनट में कर लेंगे पूरा, यहां बनेगी एलिवेटेड रोड
2015 में जॉइन की थी पुलिस सेवा
रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहसिन खान ने 1 जुलाई 2015 को यूपी पुलिस सेवा जॉइन की थी। वह कानुपर में 12 दिसंबर 2023 से ही पदस्थ हैं। जहां वे साइबर क्राइम से जुड़े मामले देखते हैं। इससे पहले मोहसिन खान आगरा और अलीगढ़ में पोस्टेड रहे हैं। वह करीब तीन-तीन साल तक वहां रहे।
ये भी पढ़ें: ‘महाकुंभ का जल तो आचमन करने के लायक नहीं…’, कंप्यूटर बाबा ने यूपी सरकार को क्यों दिया अल्टीमेटम?