---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

कौन हैं सपा नेता अंजनी सरोज? जिनके खिलाफ दर्ज हुई FIR, किस मामले में लगे हैं आरोप

SP Leader Anjani Saroj Profile: समाजवादी पार्टी की नेता अंजनी सरोज और 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है और जनपद भदोही पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। अंजनी सरोज पर PDA पाठशाला में बच्चों से नारे लगवाकर समाजवादी पार्टी का प्रचार करने का आरोप है। वहीं नारेबाजी कराकर […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Aug 1, 2025 16:15
Anjani Saroj | PDA Pathshala | UP Badohi
अंजनी सरोज ने बच्चों को लालच देकर पार्टी के समर्थन में उनसे नारेबाजी कराई।

SP Leader Anjani Saroj Profile: समाजवादी पार्टी की नेता अंजनी सरोज और 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है और जनपद भदोही पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। अंजनी सरोज पर PDA पाठशाला में बच्चों से नारे लगवाकर समाजवादी पार्टी का प्रचार करने का आरोप है। वहीं नारेबाजी कराकर पार्टी का प्रचार कराने के लिए बच्चों को टॉफी-पेंसिल का लालच देने का भी आरोप है। भदोही के जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने मामले की पुष्टि की।

अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक का वीडियो आया सामने, सिक्योरिटी तोड़ अंदर घुसा और जमीन पर लेटा

---विज्ञापन---

इसलिए नेता के खिलाफ दर्ज हुआ केस

जिलाधिकारी शैलेश और थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि औराई के सिकंदरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में अंजनी सरोज ने विवादित PDA पाठशाला चलाई, जिसमें उन्होंने बच्चों से समाजवादी पार्टी के समर्थन में नारेबाजी कराई। इस मौके का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई, जिसमें पता चला कि बच्चों को टॉफी-पेंसिल का लालच देकर बुलाया गया और उनका राजनीतिक इस्तेमाल किया गया।

यह भी पढ़ें: सपा से निकाले गए 3 बागी विधायक कौन हैं? जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग

---विज्ञापन---

BJP नेताओं ने CM तक पहुंचाया मामला

मामले मे जिलाधिकारी ने सपा नेता अंजनी सरोज के साथ-साथ सहायक शिक्षा अधिकारी रमाकांत के खिलाफ भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि अंजनी सरोज की पाठशाला में लगे नारों के वीडियो को BJP नेताओं ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और X हैंडल पर पोस्ट करके मुख्यमंत्री अखिलेश यावद को टैग कर दिया था। BSA विकास चौधरी और प्राथमिक स्कूल पिलखनी के प्रधानाध्यापक सभाजीत ने अंजनी के खिलाफ शिकायत दी। थाना प्रभारी ने शिकायत को गंभीरता से लेकर सपा नेता अंजनी सरोज और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव को मिली ओम प्रकाश राजभर की काट, सपा के साथ आई ये पार्टी

कौन हैं अंजनी सरोज?

बता दें कि अंजनी सरोज उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता हैं। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने औराई सीट से ही चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गई थीं। अंजनी सरोज ने साल 2021 में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। 8 फरवरी 2022 को उन्हें पार्टी ने औराई से प्रत्याशी घोषित किया था। उनका मुकाबला पूर्व विधायक मधुबाला पासी से था।

यह भी पढ़ें: ‘बैंडिट क्वीन’ की विरासत को क्यों भुनाने में जुटी सपा? यूपी चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने खेला बड़ा दांव

सपा के इन नेताओं पर भी हुई FIR

बता दें कि अंजनी सरोज के अलावा समाजवादी पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। साल 2019 में इंद्रजीत सरोज पर राजा भैया के खिलाफ टिप्पणी करने पर मानहानि का केस दर्ज हुआ था, जो साल 2024 में वापस ले लिया गया था। साल 2018 में संजय सरोज के खिलाफ जौनपुर के केराकत में महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र करने और परिवार को पीटने के आरोप में केस दर्ज हुआ था। साल 2024 में जौनपुर के केराकत से सपा विधायक तूफानी सरोज के खिलाफ अपनी ही पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष को धमकी देने का केस दर्ज हुआ था। साल 2025 में ही रचना सिंह गौतम पर कानपुर में बिना अनुमति ‘PDA पाठशाला’ आयोजित करने और बच्चों को गुमराह करने के आरोप में केस दर्ज हुआ है।

First published on: Aug 01, 2025 03:50 PM

संबंधित खबरें