---विज्ञापन---

Rinku Singh से पहली बार कब मिलीं MP प्रिया? बेटी की शादी पर क्या बोले पिता?

Rinku Singh- Priya saroj Wedding: क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज के रिश्ते पर पिता तूफानी सरोज ने मोहर लगा दी है, अब उन्होंने ये भी बता दिया है कि वो पहली बार कब मिले और उनकी सगाई और शादी कब होगी।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 18, 2025 19:27
Share :
Rinku Singh- Priya saroj Wedding
Rinku Singh- Priya saroj Wedding

Rinku Singh- Priya saroj Wedding: भारत के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर खबरें छाई हुई हैं कि रिंकू जल्द ही प्रिया सरोज (Priya saroj) संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिंकू का ना समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद प्रिया सरोज के साथ जोड़ा जा रहा है उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की मछलीशहर सीट से चुनाव लड़ा और बीजेपी को हरा कर सबसे युवा सांसद भी बनीं। रिंकू और प्रिया की सगाई की खबरें भी सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी बीच प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने अपनी बेटी और रिंकू के रिश्ते पर मोहर लगा दी है और बताया है कि कब होगी सगाई और शादी। आइए आप भी जान लीजिए…

तूफानी ने लगाई बेटी के रिश्ते पर मोहर

मीडिया में रिंकू और प्रिया की सगाई की खबरें चल रही हैं, इसी बीच प्रिया के पिता तूफानी सरोज से मीडिया ने पूछा कि प्रिया के रिश्ते की क्या बात चल रही है तो वो बोले वही है जो अखबारों और खबरों में चल रही है। बच्चे आपस में सहमत हैं और दोनों ने कहा कि अगर घरवाले चाहेंगे तो हम शादी के बंधन में बंधेंगे। सगाई के सवाल पर तूफानी ने कहा कि अभी सगाई नहीं हुई है सिर्फ पहली स्टेज की वार्ता हुई है। अखबार और न्यूज़ में तो तरह-तरह की बातें चल रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पति शिरीष कुंदर से नफरत क्यों करती थी फराह खान? इंटरव्यू में सनसनीखेज खुलासा

---विज्ञापन---

रिंकू से कब मिली प्रिया

तुफानी से पूछा गया कि रिंकू सिंह के बारे में कब पता चला आपको तो वो बोले कि वो तो क्रिकेटर है उनके बारे में तो सभी जानते हैं। दोनों बच्चों के बीच एक साल से बात चल रही थी। वो इस बात पर विचार कर रहे थे कि परिवार इस पर सहमत होगा, अब बच्चे आपस में सहमत हैं तो पेरेंट्स भी सहमत हैं। रिश्ते की पहली किसकी ओर से की गई थी वाले सवाल पर तूफानी ने कहा ये तो दोनों बच्चे जानें कि किसने पहल की, उनका प्रश्न हमसे क्या पूछ रहे हैं। वहीं सहाई की खबर पर तूफानी सरोज ने कहा कि अभी तो प्रथम स्टेज की वार्ता सार्थक हुई है सगाई नहीं हुई है, लेकिन दोनों परिवारों के बात हो गई है।

 कब होगी सगाई और शादी

तूफानी ने सगाई कब कर रहे हैं के सवाल पर कहा कि अभी दोनों बच्चों के ऊपर है, रिंकू का टी-20 मैच चालू होने वाला है, और प्रिया का 31 दिसंबर से हाउस चल रहा है जो 13 फरवरी तक चलेगा। दोनों के समय को देखते हुए सगाई की तारीख तय होगी। शादी कब होगी के सवाल पर की प्रिया के पिता ने कहा अभी प्रथम स्टेज की बात हुई है ऐसे में शादी की डेट पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी।

यह भी पढ़ें: Hina Khan के चेहरे पर नहीं दिखा कैंसर का दर्द, बॉसी लुक कैरी कर एक्ट्रेस ने बताया कैसी है उनकी तबीयत

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 18, 2025 07:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें