---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

क्या है बुलंदशहर स्याना केस? 39 आरोपी दोषी करार, 1 अगस्त को सुनाई जाएगी सजा

बुलंदशहर स्याना हिंसा केस मामले में कोर्ट ने 39 आरोपियों को दोषी करार दिया है। अब 1 अगस्त को इन आरोपियों को सजा सुनाई जाएगी। इस हिंसा के दौरान यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर और तत्कालीन स्याना थाना प्रभारी सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी और एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 31, 2025 00:10
Bulandshahr Siyana Case, Inspector Subodh kumar Singh, Bulandshahr, Siyana, Bulandshahr News, बुलन्दशहर स्याना कांड, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह, बुलन्दशहर, सियाना, बुलन्दशहर समाचार
बुलन्दशहर स्याना हिंसा में शहीद हुए थे इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर स्याना हिंसा केस मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। कोर्ट ने हिंसा के 39 आरोपियों को दोषी करार दिया है। अब 1 अगस्त को इन आरोपियों को सजा सुनाई जाएगी। दरअसल यह पूरा मामला इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या से जुड़ा है। 3 दिसंबर 2018 को स्याना में हिंसा के दौरान भीड़ ने इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या कर दी थी।

जानिए क्या है बुलंदशहर स्याना केस?

---विज्ञापन---

बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र में 3 दिसतंबर 2018 महाव गांव में गोवंश के अवशेष मिलने पर हिंदूवादी संगठन और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया था। इस दौरान स्याना कोतवाली के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझाने लगे। आरोप है कि हिंदू संगठन से जुड़े योगेश राज ने लोगों को भड़का दिया। इसके बाद भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली में गोवंश के अवशेष डालकर हाईवे स्थित चिंगरावठी पुलिस चौकी पहुंची और जाम लगा दिया। पुलिस ने जब समझाने की कोशिश की तो लोग भड़क गए। आरोपी है कि भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। हिंसा के दौरान भीड़ ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी। इस घटना में चिंगरावठी निवासी सुमित की भी गोली लगने से मौत हो गई थी।

33 आरोपियों को भेजा जेल

---विज्ञापन---

इस मामले में बुधवार को जज गोपाल ने तत्कालीन इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के मामले में आरोपी प्रशांत नट, राहुल, डेविड, लोकेंद्र और जॉनी को दोषी करार दिया। वहीं, 33 आरोपियों को जानलेवा हमले और मारपीट का दोषी करार दिया। 33 आरोपियों में योगेशराज वार्ड नंबर पांच से भाजपा के जिला पंचायत सदस्य, सतेंद्र लौंगा गांव के प्रधान, सचिन अहलावत भाजपा बीबीनगर मंडल अध्यक्ष, पवन राजपूत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्याना नगर कार्यवाह हैं। जज ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में स्कूल से घर लौट रही छात्रा को बैड टच करने वाले को 3 साल की सजा

5 आरोपियों की हो चुकी है मौत

पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने 27 नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद 44 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। मामला सुनवाई के लिए एडीजे-12 की कोर्ट में पहुंचा। कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी आशीष उर्फ छोटू, चंद्रपाल, अजय कुमार, ओमिंदर और कुलदीप की मौत हो गई।

First published on: Jul 30, 2025 04:30 PM

संबंधित खबरें