उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में टूरिज्म को बढ़ाने के लिए लगातार नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत यूपी की योगी सरकार ने एक खास पहल की शुरुआत की है। दरअसल, राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को दुधवा टाइगर रिजर्व से जोड़ने वाली पहली विस्टाडोम ट्रेन सेवा शुरू की गई है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश विस्टाडोम ट्रेन के जरिए यात्रियों को जंगल सफारी का अनुभव देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
क्या खास विस्टाडोम ट्रेन में?
ये नया विस्टाडोम ट्रेन अपने स्पेशल डिजाइन कोचों की वजह से यात्रियों को जंगलों के अद्भुत नजारों का आनंद देती है। इसके अलावा इस पहल नेचर-बेस्ड टूरिज्म को एक नया आयाम मिल रहा है। इस ट्रेन की बड़ी कांच की खिड़कियों और ट्रांसपेरेंट छत से यात्रियों को जंगल घूमने का खास अनुभव मिलता है। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को राज्य की नेचुरल ब्यूटी का प्रदर्शन करते हुए एक शानदार वाइल्ड लाइफ का अनुभव कराना है। फिलहाल, उत्तर प्रदेश में इस ट्रेन की सर्विस सिर्फ वीकेंड पर ही मिलती है, लेकिन सरकार इस सर्विस को डेली ऑपरेशन के रूप में बढ़ाने की योजना बना रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा विजिटर्स को इसकी सुविधा मिल सके।
प्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया गया है। कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य से दुधवा टाइगर रिजर्व तक पर्यटकों के लिए विस्टाडोम ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई है।#NayeBharatKaNayaUP pic.twitter.com/KJHm5n6CAR
— Government of UP (@UPGovt) May 18, 2025
---विज्ञापन---
अर्थव्यवस्था बढ़ने की उम्मीद
इस पहल से स्थानीय रोजगार के अवसर पैदा होने और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। पर्यटन निदेशक प्रखर मिश्रा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य के वन क्षेत्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘वन डेस्टिनेशन थ्री फॉरेस्ट’ के रूप में प्रसिद्ध करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस पहल के तहत दुधवा टाइगर रिजर्व, कतर्नियाघाट और किशनपुर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को जोड़ा गया है। इससे विस्टाडोम कोच के संचालन के जरिए पर्यटकों को यात्रा का सुलभ और रोमांचक अनुभव मिलेगा।
कितने घंटे का होगा सफर
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने टूरिस्टों को पूरे साल एक यूनिक नेचर टूर और जंगल सफारी का अनुभव देने के लिए यह सेवा शुरू की है। विस्टाडोम कोच में सफर करते हुए टूरिस्ट जंगल के अंदर 107 किलोमीटर की यात्रा कर प्राकृतिक दृश्यों, जैव विविधता और वन्य जीवन का करीब से अनुभव कर सकते हैं। ये पूरी यात्रा करीब 4 घंटे और 25 मिनट की है, जिसके लिए एक टूरिस्ट का किराया 275 रुपये है।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में खुली 500 मीट्रिक टन की सीड प्रोसेसिंग यूनिट, विजय सिन्हा बोले- ‘जय अनुसंधान, जय नवाचार’
लखनऊ से कतर्नियाघाट तक का पैकेज
इसके अलावा टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की तरफ से टूरिस्ट्स के लिए लखनऊ से कतर्नियाघाट तक का एक पैकेज तैयार किया जा रहा है। सरकार इस पैकेज पर सब्सिडी देने पर विचार कर रही है, ताकि पर्यटकों को यह सुविधा मिल सके। इस दौरान उन्होंने बताया कि बिछिया से मैलानी टूरिस्ट पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन संख्या 52259-52260) बहराइच के बिछिया स्टेशन से सुबह 11.45 बजे रवाना होती है, जो कई स्टेशनों से गुजरते हुए शाम 4.10 बजे लखीमपुर खीरी के मैलानी स्टेशन पर पहुंचती है। वहीं, इसकी वापसी में ट्रेन मैलानी से सुबह 6.05 बजे रवाना होती है और सुबह 10.30 बजे बिछिया पहुंचती है। इस दौरान ये ट्रेन बिछिया, मंझरा पूरब, खैरटिया बांध रोड, तिकुनिया, बेलेरायन, दुधवा, पलिया कलां और भीरा खीरी समेत 9 स्टेशनों पर रुकती है।