Azim Mansoori: मैं आज बहुत खुश हूं, अपनी बेगम को लाने के लिए हापुड़ जा रहा हूं… उनका नाम बुशरा बेगम है…। ये कहना है उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) में रहने वाले ढाई फुटिया अजीम मंसूरी (Azim Mansoori) का। उनकी सात नवंबर को शादी तय थी, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि पांच दिन पहले ही बारात लेकर हापुड़ (Hapur) के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में रहने वाले अजीम मंसूरी की जिंदगी का आखिरकार हसीन दिन आ ही गया। अपनी शादी के लिए अजीम ने दुनियाभर के पापड़ बेले थे। जिले से लेकर लकनऊ और विधायक से लेकर मुख्यमंत्री योगी तक हुल्हन खोजने की गुहार लगाई।
UP : ढ़ाई फीट के अजीम मंसूरी का आज है निकाह
◆ शामली से हापुड़ निकली अजीम की बारात
---विज्ञापन---◆ पहले 7 नवंबर को होनी थी शादी
◆ कोई अड़चन न आए इसलिए आज हो रहा है निकाह#viralvideo pic.twitter.com/MbtouMe2xB
— News24 (@news24tvchannel) November 2, 2022
पीएम और सीएम को भेजा था न्योता!
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अजीम मंसूरी ने बताया था कि मेरी शादी सात नवंबर को होगी। मैं अपनी शादी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को निमंत्रण कार्ड दूंगा। अजीम ने बताया था कि मैं पीएम मोदी को कार्ड देने के लिए दिल्ली और सीएम योगी को कार्ड देने लखनऊ जाऊंगा।
अजीम मंसूर का कद काफी कम होने के कारण उनकी शादी नहीं हो पा रही थी। इस कारण वे परेशान थे। उन्होंने अपनी शादी के लिए जिला प्रशासन और राज्य प्रशासन के अधिकारियों तक से गुहार लगाई थी। उनका कहना था कि अधिकारी उनकी शादी कराने में मदद करें। उनके लिए दुल्हन खोजें।
"मोदी-योगी को शादी में बुलाऊंगा, कार्ड देने के लिए दिल्ली भी जाऊंगा !"- अजीम मंसूरी #UttarPradesh #viral pic.twitter.com/GZ4X1HVAXe
— News24 (@news24tvchannel) October 30, 2022
मीडिया में आने के बाद आया बुशरा का रिश्ता
एक थाने में अपनी शिकायत लेकर गए अजीम मीडिया की नजरों में आ गए। इसके बाद उनके लिए हापुड़ की रहने वाली दो फीट की बुशरा का रिश्ता आ गया। अजीम ने बताया कि जैसे ही रिश्ता आया तो उन्होंने तुरंत हां कर दी। दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद 7 नवंबर को निकाह की तारीख तय हुई।
17 अक्टूबर को अजीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में अजीम अपने कपड़ों का नाप देते हुए दिख रहे थे। उन्होंने शादी के लिए शेरवानी और थ्री पीस सूट का सिलवाया है। बुधवार को दुल्हन लाने के लिए जा रहे अजीम ने बताया कि कहीं कोई दिक्कत हो न हो जाए, इसलिए पांच दिन पहले ही शादी करने जा रहा हूं।