Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले से मां और बहन को बंदूक चलाने का अभ्यास कराते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बंदूक को कब्जे में लेकर युवक के पिता को हिरासत में लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक का पिता बीएसएफ का रिटायर्ड जवान है।
त्योहार के मौके पर की हर्ष फायरिंग
जानकारी के मुताबिक घटना दिवाली से एक दिन पहले की है। मेरठ के जय भीम नगर में बीएसएफ के एक रिटायर्ड जवान अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया है उनका बेटा अपनी मां और छोटी बहन को लेकर घर की छत पर गया। लाइसेंसी बंदूक भी साथ में थी। इसके बाद जवान के बेटे ने एक-एक करके हवाई फायरिंग कराई।
मां और बहन ने हवा में दागी गोलियां
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने पहले अपनी मां के हाथों में बंदूक थामी। हवाई फायरिंग के लिए नाल ऊपर की और गोली दाग दी। इसके बाद वीडियो में दिख रहा है कि वह खुद भी एक राउंड फायर करता है। इसके बाद अपनी छोटी बहन का बंदूक थमाता था। उसे भी हवा में बंदूक की नाल करके फायर कराता है।
A viral video shows a man along with his family firing several rounds in the air from the roof of a house in Meerut. Police say man arrested, case registered.
---विज्ञापन---(Photo source: Screenshots from viral video) pic.twitter.com/YYVRSf73Ip
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 28, 2022
लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए पत्र लिखा
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने इस मामले में तत्काल एक को हिरासत में लिया है। बंदूक को भी कब्जे में लिया गया है। मेरठ के एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बंदूक के लाइसेंस को निरस्त कराने के लिए प्रशासन को लिखा गया है।
बीएसएफ का रिटायर्ड जवान हिरासत में
बीएसएफ के रिटायर्ड जवान को भी हिरासत में लिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वायरल वीडियो में एक शख्स अपने परिवार के साथ घर की छत से हवा में कई राउंड फायरिंग करता दिख रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।