Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) स्थित सेक्टर-62 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क पर दौड़ती एक कार अचानक आग का गोला (Car Fire) बन गई। सवार लोगों ने चलती कार से ही कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Video Viral) हो रहा है।
सवारियां लेकर जा रही थी कैब
घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है। सेक्टर-62 में एक कैब कुछ सवारियों जा रही थीं। तभी मुख्य मार्ग पर कैब में अचानक आग लग गई। आग लगती देख सवारियों में हड़कंप मच गया। सभी लोग चलती कार से ही कूद गए और अपनी जान बचाई। इसके बाद कुछ ही पलों में आग ने कार को पूरी तरह से घेर लिया।
अभी पढ़ें – कुत्ते के हमले में बच्चे की मौत के बाद नहीं थम रहा आक्रोश, अब बच्चों ने ऐसे जताया विरोध
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
जलती कार को देख सड़क से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों में भी हड़कंप मच गया। जाम लग गया। लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि कार में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। जांच कराई जा रही है।
अभी पढ़ें – Ajmer News: पुष्कर में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम बच्चियां जिंदा जली
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जली थी XUV500
30 सितंबर को भी नोएडा में एक दौड़ती कार धू-धूकर जल उठी थी। दिल्ली के रहने वाले वंशज गोयल अपने परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर-41 में फ्लैट देखने जा रहे थे। परिवार XUV500 कार में सवार था। कार डीएनडी फ्लाईओवर के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर थी कि तभी अचानक कार में आग लग गई। वंशज और परिवार वालों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई।
सड़क पर खड़ी गाड़ियों में लग गई थी आग
इसके अलावा सात दिन पहले 13 अक्टूबर को भी नोएडा के सेक्टर-4 में सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई थी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि यहां काफी समय से गाड़ियां खड़ी हुई थीं। आशंका थी कि किसी शरारती तत्व ने आग लगाई थी।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें