Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक बार फिर से हाउसिंग सोसायटी (Housing Society) की लिफ्ट में कुत्ते के हमले में वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। कुत्ते ने बच्चे के हाथ पर बुरी तरह से काट खाया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही नोएडा अथॉरिटी की ओर से नई डॉग पॉलिसी (Dog Policy) लागू की गई है। इसके तहत कुत्ते द्वारा किसी को भी नुकसान (काटने) पहुंचाए जाने पर उसके मालिक के खिलाफ 10,000 रुपये का जर्माना लगाने का प्रावधान है।
लिफ्ट में कुत्ते को लेकर जा रहा था युवक
जानकारी के मुताबिक घटना ग्रेटर नोएडा की ला रेजिडेंशिया सोसायटी की है। मंगलवार इस हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली एक महिला अपने बेटे को स्कूल से लेकर अपार्टमेंट में जा रही थी। मां-बेटा सोसायटी की लिफ्ट में थे। लिफ्ट में पहले से एक युवक अपने पालतू कुत्ते के साथ मौजूद था। इसी दौरान कुत्ते ने बच्चे पर हमला बोल दिया। उसके हाथ को अपने मुंह से भर लिया। वहीं कुत्ते के हमले से बच्चा भयभीत हो गया।
बच्चे को लगाने पड़े चार इंजेक्शन
किसी तरह से कुत्ते के मालिक ने उसे काबू किया, लेकिन कुत्ता बार-बार बच्चे की ओर झपटता रहा। लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई है। किसी ने इस सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जानकारी के मुताबिक बच्चे के परिवार वाले उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे चार इंजेक्शन लगाए हैं। घटना के बाद सोसायटी के अन्य लोगों और बच्चों में दहशत का माहौल है।
Noida, UP | Dog bites child inside lift at La Residentia housing society
Dogs should not be brought into close spaces with small children. Strays should not be allowed to enter into societies: Mother of victim child pic.twitter.com/UOJJHOogyz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 16, 2022
नोएडा अथॉरिटी ने क्या बनाई है पॉलिसी
बता दें कि नोएडा प्राधिकरण की 207वीं बोर्ड बैठक में आवारा-पालतू कुत्तों और पालतू बिल्लियों के लिए नीति निर्माण के संबंध में निर्णय लिया गया। नोएडा क्षेत्र के लिए भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए प्राधिकरण द्वारा पॉलिसी तय की गई है। इसके बारे में नोएडा प्राधिकरण सीईओ रितु माहेश्वरी ने एक ट्वीट भी किया था।