वाराणसी: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को बीएचयू में आयोजित काशी तमिल संगमम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फ्रेंडली क्रिकेट मैच में अपना हाथ आजमाया। सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम की कुछ वीडियो वायरल हो रहीं हैं। जिसमें केंद्रीय मंत्री क्रिकेट खेलने के दौरान बॉल करते और बैटिंग करते नजर आ रहें हैं।
#WATCH | Union Sports Minister Anurag Thakur played cricket during the 'Kashi Tamil Sangamam' friendly match in Varanasi, Uttar Pradesh pic.twitter.com/K4248nDbvy
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 11, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में केंद्रीय मंत्री ने पहले बॉलिंग की। फिर वह बैटिंग करते नजर आए। उन्हें खेलते देख आसपास के लोग वीडियो बनाते और उनके शॉट्स पर ताली बजाते नजर आए। वहीं, कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि काशी और तमिल का संगम सदियों पुराना है लेकिन इसको एक बार फिर से जीवित अगर किसी ने किया है तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि काशी तमिल संगमम में 8 दिन खेलों को दिए गए हैं। काशी तमिल संगमम के तहत आयोजित खेल महोत्सव के चौथे दिन रविवार को टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना और प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। बता दें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर क्रिकेटर भी रह चुके हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश स्टेट के लिए मैच खेला है। वह साल बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।