Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) जिले से सांसद (Mathura MP) और बॉलीबुड अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) ने वृंदावन (Vrindavan) में जब मंच से महामंत्र (Hare Krishna Hare Krishna) भजन (Bhajan) गाया तो मानों भक्ति की बयार सी बह उठी। वृंदावन के राधारमण मंदिर (Radha Raman Mandir) में पहुंचीं सांसद ने आधे घंटे में चार भजन सुनाई। उनका वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
सबसे पहले किए राधा रमण मंदिर के दर्शन
जानकारी के मुताबिक शनिवार को मथुरा की सांसद हेमा मालिनी वृंदावन के राधा रमण मंदिर में पहुंचीं। राधा रमण मंदिर के सेवायत पुंडरीक गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने पहले राधा रमण लाल के दर्शन किए। इसके बाद उन्हें प्रभु के प्रसादी और अंग वस्त्र भेंट किए गए। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
#WATCH | Uttar Pradesh: Mathura MP and actress Hema Malini sang bhajan at Radha Raman Temple in Vrindavan yesterday. She also offered prayers here. pic.twitter.com/NpKIbNU9JQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2023
---विज्ञापन---
इन भजनों की दी प्रस्तुति
अपनी प्रस्तुति में सबसे पहले उन्होंने ‘न राधा न मीरा हूं, मैं तो कृष्ण दीवानी हूं’ गाया। राधा-कृष्ण भजन को सुन कर परिसर में बैठे सभी लोग और श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इसके बाद उन्होंने महामंत्र ‘हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे’ को भजन रूप में गाया। बताया गया है कि उन्होंने आधे घंटे में 4 भजन गाए।
हर साल वृंदावन में देती हैं प्रस्तुतियां
बता दें कि मथुरा की सांसद बनने के काफी पहले से बॉलीबुड अदाकारा हेमा मालिनी वृंदावन में प्रवास करती आ रही हैं। वे मथुरा-वृंदावन में होने वाले ब्रजरज महोत्सव में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। उनकी महाराज प्रस्तुति विश्व विख्यात है।सांसद बनने के बाद वह मथुरा और वृंदावन में होने वाले बड़े आध्यात्मिक और धार्मिक आयोजनों में बॉलीबुड अभिनेताओं से भी प्रतिभाग कराती हैं।